Breaking
21 Nov 2024, Thu

रमज़ान में बिजली, पानी और सफाई का बेहतर इंतज़ाम हो: AIMIM

जौनपुर, यूपी

रमज़ान के महीने में ज़िले में खास कर मुस्लिम इलाकों में बिजली, पानी और साफ सफाई का बेहतर इंतज़ाम ज़िला प्रशासन करें। इसके साथ ही जेल में बंद मुस्लिम बंदियों के लिए सहरी और इफ्तार का इंतज़ाम होना चाहिए। ये मांग एमआईएम की ज़िला यूनिट ने ज़िला प्रशासन से की है।

एमआईएम के ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ज़िलाधिकारी से मिला और उनको ज्ञापन सौंपा। एमआईएम ने अपने ज्ञापन में रमज़ान के महीने में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली कटौती मुक्त करने का मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि इसी शेड्यूल के मुताबिक शेष बिजली की आपूर्ति दिन में की जाय। बिजली ना रहने की दशा में जनरेटर द्वारा ट्यूबेल चलाकर पीने के पानी की सप्लाई कराई जाय। मुस्लिम बाहुल्य इलाको में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाय। इसके साथ ही जेल में बंद मुस्लिम कैदियों के लिए इमाम की व्यवस्था की जाए ताकि वह अपनी तरावीह अदा कर सके।

इस मौके पर एमआईएम के ज़िला उपाध्यक्ष शाहनवाज़ अहमद, कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, असद, मंज़ूर अहमद, आसिफ, मुमताज, रेयाज, मोनू, अब्दुल्लाह, सरफराज, अब्दुल रशीद समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।