Breaking
23 Dec 2024, Mon

किसानों का कर्ज़ कैसे माफ करेंगे किसान विरोधी मोदी: गुलाम नबी आज़ाद

झांसी, यूपी

कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद ने पीएम पर बड़ा हमला बोला है। गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी किसान और मज़दूर विरोधी हैं। वह चुनाव में तो टीवी पर किसानों और मज़दूरों के लिए दर्जनों वादे करते नज़र आते हैं, लेकिन इन्हें पूरा नहीं करते हैं। वो तो किसानों की कर्ज़ माफ करेंगे न ही मज़दूरों को कई फायदा। गुलाम नबी आज़ाद झांसी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस प्रभारी आज़ाद ने कहा कि पीएम मोदी न तो वह काला धन वापस ला पाए और न ही युवाओं को नौकरी दिला पाए। चुनाव में बीजेपी ने दो करोड़ युवाओं को हर साल रोज़गार देने का वादा किया था लेकिन उसे अब तक पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि उलटे वे लोगों का रोज़गार छीन रहे हैं। नोटबंदी करके उन्होंने देशवासियों को लाइन में खड़ा कर दिया।

गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि कांग्रेस ने जिस प्रदेश में भी गठबंधन से चुनाव लड़ा, हमेशा फायदा हुआ, चाहे वह आंध्र प्रदेश हो या बिहार हो। अब उत्तर प्रदेश में भी गठबंधन तीन सौ से अधिक सीटें हासिल करेगा। चुनाव बाद कॉमन मिनीमम प्रोग्राम बनाया जाएगा, जिस पर सरकार काम करेगी। बुंदेलखंड में पांच हजार साल में जो नहीं हुआ, वह विकास पांच साल के दरम्यान हुआ है।