Breaking
21 Nov 2024, Thu

सीमांचल में नफरत के लिए जगह नहीं: गुलाम नबी आज़ाद

अररिया, बिहार

इस वक्त पूरे हिन्दुस्तान के लोगों की नज़रें बिहार के चुनाव पर टिकी हैं, कि इस बार यहां मुहब्बत जिंदाबाद होगा या नफरत मुर्दाबाद होगा। सीमांचल की खासियत है कि यहां नफरत के लिए कोई जगह नहीं है। यहां हमेशा आपसी एकता भाईचारा कायम रहा है। ये बातें राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहीं। ये रैली रानीगंज विधान सभा से महागठबंधन से जदयू प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव के पक्ष में वीरनगर करबाला मैदान में आयोजित की गई थी।

इससे पहले गुलाम नबी आज़ाद अररिया में मौजूद मिल्लिया कालेज मैदान में भी एक रैली में लोगों को संबोधित किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मौजूदा केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव देश की राजनीति का रूख तय करेगा उन्होंने कहा कि भारत में धर्मनिरपेक्षता रहेगी या समाप्त हो जाएगी ये बिहार का चुनाव तय करेगा। आज देश में नफरत की आग फैलाई जा रही है। देश के साहित्यकार, लेखक, कवि इसका ज़ोरदार ढंग से विरोध कर रहे हैं।

गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि बीजेपी एक बार फिर से झूठा वादा करते फिर रही है। लोक सभा चुनाव के वक्त जनता को हसीन सपना दिखा कर ठगा गया। डेढ़ साल बाद एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। यूपीए के शासन काल में दाल 50 रूपये थी लेकिन आज दो सौ रूपये हो गयी है। सीमापार से रोज ब रोज सीज़फायर का उल्लंधन हो रहा है। सरकार हाथ पर हाथ रख सब कुछ देख रही है। गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि नीतीश के शासन में बालिका शिक्षा के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए गए। महागठबंधन की सरकार बिहार में बननी तय है ताकि आगे भी बिहार विकास के रास्ते पर चले।