ग़ाज़ीपुर ओपेन एसोसिएशन लखनऊ द्वारा रविवार को ग्राम गौरहार बेहरौली अमरून कुर्सी रोड बाराबंकी में एक निःशुल्क स्वास्थ वार्ता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रकार के मरीजों एवं ग्राम की जागरूक जनता ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया एवं स्वास्थ्य संबंधी उपचार पूछे। जिसका निवारण ग़ाज़ीपुर ओपेन एसोसिएशन लखनऊ के जाने माने विशेषज्ञ डॉ अम्मार फैसल, डॉ फातिमा सईद, डॉ नियति व उनकी टीम द्वारा दिया गया।
ग़ाज़ीपुर ओपेन एसोसिएशन लखनऊ समाज के सभी असहाय व मजबूर तबको के लिए सदैव सेवाभाव से लगी रहती है। ग़ाज़ीपुर ओपेन एसोसिएशन लखनऊ संस्था का ये मानना है कि आज स्वास्थ्य एक बहुत बड़ी चुनौती है। लोग आज स्वास्थ्य को लेकर काफी चिन्तित रहते हैं। लोगों को पता ही नही लगता कि कब उनको बीमारी घेर लेती है। और जब तक उनको पता लगता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है।
स्वास्थ्य इंडिया के इस मुहिम में संस्था के जाने माने विशेषज्ञ डॉ अम्मार फैसल व टीम के अन्य सदस्य निःस्वार्थ सेवाभाव से अपना योगदान दे रहे हैं। ताकि लोगो की पर्सनल हाइजिन एवं प्रतिरोधक छमता विकसित हो सके जिससे मनुष्य इस अशुद्ध वातावरण में बीमारियों से महफूज़ रह सके। जनहित में इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ शिविर का सिलसिला भविष्य में भी गोल द्वारा चलाया जाता रहेगा।