फ़ैसल रहमानी
गया, बिहार
एक तरफ मुल्क में जहां छोटी-छोटी बातों पर बड़ी घटनाएं हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ समाज में कुछ ऐसे लोग भी है कि जो इन सभी बातों से ऊपर उठकर सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नज़ारा गया ज़िले में देखने को मिला जहां शहर के लोगों ने राष्ट्रीय एकता क्लब और आज़ाद वेलफ़ेयर सेंटर के संयुक्त तत्त्वावधान में मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज मोड़ के पास स्थापित दुर्गापूजा पंडाल में प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा।
इस कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आजाद वेलफेयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ कमालुद्दीन ख़ान, सचिव डॉ के के क़मर, बिहारी केमेस्ट्री के बिपिन बिहारी, राइज़ कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर और जर्नलिस्ट फ़ैसल रहमानी, मंज़ूर इंगलिश कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर डॉ ताबिश मंज़ूर, स्टार बोरवेल के मो शर्फ़ुद्दीन, केजीएन ट्रांसपोर्ट के नवाब अली, रविशंकर कुमार, सुधीर कुमार, पवन कुमार कई लोगों ने भरपूर सहयोग दिया।
इस मौके पर आज़ाद वेलफ़ेयर सेंटर के अध्यक्ष कमालुद्दीन ख़ान ने लोगों को दशहरा की मुबारकबाद दी। उन्होंने अपील की कि देश में सुख, समृद्धि, शांति, आपसी भाईचारा, देश की एकता और अखंडता कायम रखने की हर संभव कोशिश की जाए। जर्नलिस्ट फ़ैसल रहमानी ने कहा कि दशहरा के समाप्त होते ही मुसलमान भाईयों का मुहर्रम शुरू हो जायेगा जिसमें ज़िले के लोग मिलजुल कर दोनों त्योहारों को आपसी भाईचारा और सहयोग से मनायें। उन्होंने कहा कि गया का साम्प्रदायिक सौहार्द देश के लिये एक मिसाल बन जाये।
वहीं दूसरी तरफ शहर में डीएम संजय कुमार अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज ख़ुद घूम-घूम कर शहर के हालात का जायज़ा ले रहे हैं। एसएसपी मनु महाराज तो अपना भेष बदल-बदल सड़कों पर कभी बाइक तो कभी साइकिल पर घूम रहे हैं ताकि किसी तरह भी लॉ एंड ऑर्डर में कोई चूक न हो जाये। अपने अफसरों की इन गतिविधियों के कारण सुरक्षाकर्मी काफी मुस्तैद रहते हैं। दोनों आला अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि किसी प्रकार की कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी और दोषियों को किसी भी क़ीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।