लखनऊ, यूपी
उत्तर प्रदेश शासन ने अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं की मेडिकल/इंजीनियरिंग में प्रवेश की तैयारी के लिए कोचिंग करने के लिए फंड की मंज़ूरी दे दी है। सरकार ने इस मद के लिए मंज़ूर धनराशि के आधा हिस्सा यानी 7.5 लाख रूपये जारी कर दिए हैं। इस बात की जानकारी एक प्रेस रिलीज में दी गई है।
यूपी सरकार ने अल्पसंख्यकों के छात्र/छात्राओं की मेडिकल/इंजीनियरिंग जैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश से पहले कोचिंग की व्यवस्था के लिए धनराशि जारी की है। सरकार ने इसके के लिए वर्तमान वित्तीय साल में 15 लाख रुपये का प्राविधान किया है। इसके सापेक्ष पहली किश्त के रूप में 7.50 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। यह धनराशि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण को उपलब्ध करा दी गयी है।
धनराशि के संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया गया है। जल्द ही ये धनराशि संबंधित कोचिंग संस्थानों को उपलब्ध करा दी जाएगी जहां अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र कोचिंग कर रहे हैं।