उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को अमर शहीद अशफाक उल्लाह खान की 119वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये देश की आजादी के लिये उनके बलिदान को भावी पीढ़ियों के लिये अनुकरणीय बताया है।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया याद
नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज शहीद अशफाक उल्लाह खान की जन्म जयंती के अवसर पर अमर बलिदानी की पुण्य स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं। देश के प्रति शहीदों की अविरल निष्ठा राष्ट्रीय चेतना में आज भी अंकित है।’’
I join the nation in remembering the revolutionary, great son of the soil & freedom fighter, Shri Ashfaqulla Khan on his birth anniversary today. #AshfaqullahKhan pic.twitter.com/mt1t7f5yvK
— Vice-President of India (@VPIndia) October 22, 2019
यूपी के शाहजहांपुर में हुआ था जन्म
उल्लेखनीय है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों की टोली के अग्रणी सदस्य रहे अशफाक उल्लाह खान का जन्म 22 अक्टूबर 1900 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था।
आज शहीद अशफाकउल्लाह खान की जन्म जयंती के अवसर पर अमर बलिदानी की पुण्य स्मृति को सादर प्रणाम करता हूं। देश के प्रति शहीदों की अविरल निष्ठा राष्ट्रीय चेतना में आज भी अंकित है। आपका राष्ट्र प्रेम आज और भावी पीढ़ियों के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा।#AshfaqullahKhan pic.twitter.com/kq9fto1nLV
— Vice-President of India (@VPIndia) October 22, 2019
युवाओं को देश प्रेम की प्रेरणा लेनी चाहिए
प्रभा साक्षी पर छपी खबर के अनुसार, उपराष्ट्रपति ने देश की युवा पीढ़ी को अशफाक उल्लाह खान से देश प्रेम की प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुये कहा कि उनका राष्ट्र प्रेम वर्तमान और भावी पीढ़ियों के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा।