रिज़वान हबीब
प्रतापगढ़, यूपी
एक तरफ़ जहां समूचे देश का गरीब तबका कोरोना वायरस जैसी भयानक त्रासदी के चलते भुखमरी जैसी गम्भीर समस्याओं से जूझ रहा है और इस संकट के चलते देशभर में पीएम द्वारा लॉकडाउन होने के बाद गरीबों को खाने और रहने की दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है। वहीं संकट की इस घड़ी में शासन-प्रशासन और राजनीतिक दलों के आलावा अनेक समाजसेवी और सामाजिक संस्थाएँ मदद के लिए आगे आ रहे हैं और गरीबों की सहायता कर इंसानियत की मिसाल क़ायम कर रहे हैं।
इसी क्रम में चौधरी जमालउद्दीन अन्सारी मेमोरियल ट्रस्ट दुर्गागंज, प्रतापगढ़ के सदर लियाकत अली अन्सारी की तरफ़ से दुर्गागंज व आस पास के गाँव मे निम्नतम स्तर पर जीवन यापन करने वाले सौ चिन्हित संकटग्रस्त गरीब परिवारों को एक माह का राशन किट का वितरण किया गया। बिना किसी समारोह के एक-एक को बुलाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन का पालन करते हुए राशन किट वितरित किया गया। चिन्हित पात्रों में विधवा, विकलांग, परित्यक्ता, भूमिहीन, दिहाड़ी, मजदूर, ठेले वाले, खोमचे वाले आदि शामिल हैं।
गौरतलब है कि संस्था द्वारा लोगों के माह भर में प्रयोग होने वाली ज़रूरी सामग्री को ध्यान में रखते हुए वितरित राशन के बोरी में इस किट में आटा, चावल, दाल, आलू, नमक, सरसो तेल, चीनी, नहाने का साबुन, कपडा धोने का साबुन, चायपत्ती, समस्त प्रकार का मसाला, माचिस आदि सम्मिलित हैं। राशन मिलने के बाद गरीबों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अभी 150 परिवारों के चिन्हीकरण का काम जारी है जल्दी ही उन्हें भी राशन का वितरण किया जायेगा।
राशन वितरण योजना को चालू करने की मंशा को प्रकट करते हुए सदर लियाक़त अली अंसारी बताते हैं कि हमारी यह ट्रस्ट सालों से बडी खामोशी के साथ गरीबों के लिए अनेक सामाजिक काम कर रही है। मकसद सिर्फ़ यह कि और लोग भी मुसीबत की इस घड़ी में किसी गरीब, यतीम, बेवा के आंसू पोंछने के लिये आगे आएं।
उन्होंने मौजूदा हालात में देश की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी देशवासियों को एकजुट होकर इस महामारी से लड़ना है और सक्षम लोगों को गरीब लोगों के पालन-पोषण के लिए आगे आना होगा। यही सच्ची इंसानियत की सेवा है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी संस्था द्वारा इसी प्रकार से निःशुल्क राशन का वितरण किया जायेगा ताकि जरूरतमंद लोग भी अपने परिवार को खाना खिला सके ।