मां-बाप की शिक्षा से इस मुकाम पर हूं: फ्रैंक इस्लाम
शाहगंज, यूपी
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार और मशहूर इंवेस्टर फ्रैंक एफ इस्लाम सेंट डेविड स्कूल के सालाना कार्यक्रम में भाग लेने शाहगंज पहुंचे। फ्रैंक एफ इस्लाम इस समय भारत के दौरे पर हैं। फ्रैंक इस्लाम आज सुबह से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वो आज़मगढ़ गए। आज़मगढ़ में उन्होंने एक कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद वह अपने रिश्तेदारों से मिले।
जौनपुर ज़िले के शाहगंज स्थित सेंट डेविड स्कूल के सालाना जलसे में फ्रैंक एफ इस्लाम को मुख्य अतिथि बनाया गया था। फ्रैंक इस्लाम मूलरूप से आज़मगढ़ के नंदाव निवासी हैं। स्कूल पहुंचने पर फ्रैंक इस्लाम का शानदार स्वागत किया गया। उनके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अरशद खान भी थे।
फ्रैंक इस्लाम जैसे ही कार्यक्रम स्थल के करीब पहुंचे, बैंड की धुन से उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ। करीब एक किमी लंबे काफिले के साथ वो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों, उनके अभिवावक के साथ ज़िले के कई सम्मानित लोगों के साथ हज़ारों लोगों का हूजूम मौजूद था।
फ्रैंक इस्लाम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लोगों के बीच आकर मैं बहुत खुश हूं। यहां के लोगों ने जो प्यार दिया है उसे मैं हमेशा याद रखुंगा। अमरीकन राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार फ्रैंक इस्लाम ने प्रधानमंत्री मोदी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भारत में चल रहे असहिष्णुता का मुद्दा पूरी तरह निराधार है। भारत के प्रधान मंत्री देश के विकास के बारे में सोचते है और बेहतर करने के लिए प्रयासरत है।
फ्रैंक इस्लाम मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आज़मगढ़ में पैदा हुआ। मेरी शिक्षा अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई जहां से मैंने पीएचडी की। इसीलिए मैंने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक मैनेजमेंट कालेज बनवा रहा हूं। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी पूरे हिंदुस्तान की तहजीब को बताती है। वहां किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता। सभी के लिए अलीगढ़ के दरवाज़े हमेशा से खुले रहे हैं।
फ्रैंक इस्लाम ने नौजवानों से कहा कि वह शिक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार रहे। उन्होंने कहा कि मुल्क और अपनी तरक्की के लिए बेहतर शिक्षा अर्जित करें। स्कूल के बच्चों से कहा कि आप अमीर हों या गरीब… इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आप में जूनून हो तो कोई भी मंज़िल हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे वक्त में इतनी सुविधांए नहीं थी जितनी आज मौजूद हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह विकास की राह में आगे आएं।
फ्रैंक इस्लाम ने इस दौरान स्कूल में मौजूद लोगों के सवालों का जवाब भी दिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे मा-बाप ही मेरी प्रेरणा रहे हैं, उनके बगैर में इतनी तरक्की नहीं कर सकता। लड़कियों की शिक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये देश खासकर मुसलमानों के लिए ज़रूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अरशद खान ने फ्रैंक इस्लाम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि फ्रैंक इस्लाम ने अपनी मेहनत से आज दुनिया में नाम कमाया है। हमारी आने वाली जेनेरेशन के लिए ये सबक की बात है। अरशद खान ने सेंट डेविड स्कूल के मैनेजर रईस अहमद की तारीफ की और कहा कि रईस अहमद ने अपनी मेहनत से स्कूल को यहां तक पहुंचाया है। उन्होंने स्कूल को मदद देने का आह्वान भी किया।
मालूम हो कि फ्रैंक इस्लाम अमेरिका की मशहूर एफआई इंवेस्टमेंट ग्रूप के सीईओ और चैयरमैन हैं। वह काफी सालों बाद अपने वतन लौटे थे। उन्हें देखने के लिए हर तरफ लोगों का हजूम उमड़ पड़ा। इस मौके पर स्कूल की तरफ से उन्हें मोमेंटो पेश किया गया।
इस मौके पर सिंगापुर के व्यवसायी अयाज़ अहमद, लखनऊ एसीएल कोचिंग के डायरेक्टर मनीष मलहोत्रा, शारिक खान, तौकीर अहमद, मुस्तकीम खान नन्हें समेत हज़ारों लोग मौजूद थे।