लखनऊ/ग़ाज़ीपुर, यूपी
कौमी एकता दल की 14 अगस्त को होने वाली रैली स्थगित कर दी गई है। पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अफज़ाल अंसारी के अचानक अस्वस्थ होने की वजह से रैली को स्थगित किया गया है। मालूम हो कि कौमी एकता दल का 14 अगस्त को स्थापना दिवस होता है। रैली के लिए नई तारीख का एलान बाद में किया जाएगा।
लखनऊ में पार्टी के ज़िला अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम ने पीएनएस खबर को बताया कि स्थापना दिवस रैली की तैयारी करीब पूरी हो चुकी थी। पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दिशा निर्देशन में रैली की तैयारियों में जी जान से जुटे थे। डॉ शहजाद ने बताया कि पार्टी की ये रैली गाज़ीपुर में होने वाली थी। इसी बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष अफज़ाल अंसारी की तबीयत अचानक खराब हो गई। इसके बाद पार्टी ने तय किया कि रैली को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वस्थ होने के बाद स्थापना दिवस रैली के लिए तारीख तय की जाएगी।
पार्टी अध्यक्ष अफज़ाल अंसारी ने मैसेज भेजकर रैली की तैयारियों में लगे सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया, साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में जन समस्याओं को लेकर काम करते रहने की हिदायत दी है।
कौमी एकता दल अपने स्थापना के बाद से यूपी के पूर्वांचल में लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। मौजूदा समय में पार्टी के दो विधायक मऊ से मोख्तार अंसारी और मोहम्मदाबाद से सिफ्गतुल्लाह अंसारी चुनाव जीते हैं। पार्टी लखनऊ, कानपुर, सुलतानपुर, बाराबंकी और आसपास के ज़िलों में काफी संख्या में लोगों को जोड़ रही हैं।