Breaking
17 Oct 2024, Thu

पूर्व IAS ने अखिलेश यादव पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया

लखनऊ, यूपी

सपा सरकार के दौरान लगातार सरकार की आलोचना करने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। पूर्व आईएएस ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। सूर्य प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जातिगत और व्यक्तिगत अभद्र भाषा में हमला किया है।

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने अपने फेसबुक एकाउंट पर जो लिखा है उसे आप भी पढ़िए…

अखिलेश ‘यादव’ औरैया में अपने एक ‘स्वजातीय’ कार्यकर्ता को बचाने के लिए अपने 50-100 ‘गुंडों’ के साथ आज सड़क पर उतरे। ‘यादव’ शिरोमणि शायद यह भूल गए थे कि ये ‘योगी राज’ है, न कि उनका ‘गुंडाराज’… आज गुंडागर्दी करोगे तो अंदर हो जाओगे और वही हुआ। हिरासत में ‘टीपू’ के चेहरे की हवाइयाँ उड़ी थी … थोड़ा और बोलते तो पुलिसया ठुकाई भी हो जाती, न जाने कहाँ-२ लगता दीवान जी का तेल लगा हुआ ‘मुगदर’… लाल-2 हो जाता, यहाँ वहाँ… दीवान जी यदि कश कर गरिया दे देते तो आगे गीला-पीछे पीला भी हो सकता था। माफ़ करना क्या कुछ ज़्यादा बोल गया, दोस्तो ?

लेकिन आज ‘यादव’ जी की अक़्ल ठिकाने आ गयी… कोशिश कर रहे थे ‘गुंडाराज’ रिटर्न की… जब कि अपनी ‘जाति’ से बाहर नहीं सोच पाते, ‘टीपू’ यादव जी और स्वप्न देखते हैं, फिर से प्रदेश को सम्भालने का… आज एक भी ‘मुसलमान’ भाई तक साथ नहीं दिखा अखिलेश के, शायद मदरसों में झंडा फेराने में व्यस्त रहे हों।

अखिलेश राज के भ्रष्टाचार, जातिवाद और गुंडाराज को क्या इतनी जल्दी भुला देंगे, प्रदेशवासी… ग़लतफ़हमी का शिकार हैं, अखिलेश ‘यादव’ जी।