नई दिल्ली
बीएसपी के कद्दावर नेता रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कभी पार्टी की अध्यक्ष मायावती के बेहद करीबियों में शुमार किए जाने वाले नसीमुद्दीन अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में कांग्रेस के दफ्तर में जाकर पार्टी का दामन थाम लिया है। इस दौरान कांग्रेस कई बड़े नेता मौजूद रहे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के अलावा बड़ी संख्या में बीएसपी नेताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली है।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी में लाने की मुख्य वजह उनकी कई जिलों के मुस्लिमों में अच्छी पकड़ मानी जा रही है। कांग्रेस नसीमुद्दीन सिद्दीकी के ज़रिए मुस्लिमों को अपने पाले में एकजुट करने की मंसूबा बना रही है। कांग्रेसियों को लोक सभा चुनाव में नसीमुद्दीन के प्रभाव का फायदा मिलने की उम्मीद है।
कांग्रेस में शामिल होने वालों में लोक सभा चुनाव लड़ चुके सलीम अहमद समेत आसपास के जिलों के कई कार्यकर्ता भी दिल्ली आए हुए थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद समेत कई सीनियर कांग्रेसी नेता मौजूद थे। इससे पहले नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी से मुलाकात की।
गौरतलब है कि बीएसपी में रहते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने यूपी में मुस्लिमों और बीएसपी के परंपरागत दलित मतदाताओं के बीच गहरी पकड़ बनाई। कांग्रेस नसीमुद्दीन सिद्दीकी के ज़रिए दलित-मुस्लिम मतों का बिखराव रोकने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा हैं कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी प्रदेश की राजनीति में अपना मुस्लिम चेहरा बनाएगी।