Breaking
22 Dec 2024, Sun

‘डॉ अय्यूब ने मृतका से एक साल 320 बार फोन पर बात की’

लखनऊ, यूपी

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक डॉ अय्यूब के मामले में नया खुलासा सामने आया है। ये खुलासा लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी ने किया है। लखनऊ एसएसपी के मुताबिक डॉ अय्यूब मृतका लड़की से एक साल के भीतर 320 बार फोन पर बात की है। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि एक मार्च 2016 से फरवरी 2017 के बीच की कॉल डिटेल जब निकाली गई तो ये तथ्य सामने आये हैं।

लोकेशन भी साथ मिली
एसएसपी मंजिल सैनी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस जांच में के दौरान दोनों की लोकेशन भी लखनऊ में एक साथ भी पाई गई है। पुलिस पड़ताल में ये भी पता चला है कि 128 बार डॉ. अय्यूब ने मृतका लड़की को फोन किया है, जबकि 192 बार लड़की ने डॉ अय्यूब को फोन किया था। मामले की जांच कर रही पुलिस अभी और सबूत इकठ्ठा करने की कोशिश कर रही है।

मृतका के खाते में पैसे भी डाले
पुलिस की जांच में जो बात सामने आई उसके अनुसार मृतका लड़की के बैंक खाते में डॉ अय्यूब ने एक लाख रुपये भी डाले थे। खाते में रुपये जमा करने का आरोप मृतका के भाई ने लगाए हैं। मृतका के भाई से इंस्पेक्टर मड़ियांव नागेश मिश्रा बैंक अकाउंट नम्बर और एटीएम कार्ड मांगे थे। अगर भाई द्वारा लगाये गये आरोप सही पाए गए तो विधायक की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

मृतका का विसरा जांच के लिए भेजा
डॉ अयूब के खिलाफ दर्ज यौन शोषण के मामले में पुलिस ने पीड़िता का विसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है। यह कार्रवाई इसलिए ज़रूरी थी क्योंकि पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान नहीं हो सके थे। पुलिस ने इस कार्रवाई में काफी हीलाहवाली की लेकिन एसएसपी की फचकार के बाद जांच के लिए विसरा भेज दिया।

छात्राओं के बयान दर्ज
मड़ियांव पुलिस ने एसएसपी की फटकार पड़ने के बाद बोरा इंस्टीट्यूट में नर्सिग की पढ़ाई कर रही छात्रओं को बयान के लिए बुलाया। शनिवार को इन छात्रओं के इंस्पेक्टर नागेश मिश्र ने बयान दर्ज किए। इस दौरान कई बिन्दु सामने आए, जिन पर कुछ छात्रओं ने चुप्पी साधे रखी जबकि कुछ ने बेबाक होकर जवाब दिए।

पीड़ित परिवार को जान का खतरा
मृतका लड़की के परिवार वालों ने अपनी जान का खतरा भी बताया है। परिवार वालों का कहना है कि उन्हें विधायक डॉ अय्यूब से खतरा है, उन्हें केस वापस ना लेने पर धमकी भी मिल चुकी है। पुलिस स मामले की भी जांच कर रही है।

डॉ अय्यूब ने मांगी मोहलत
आरोपी विधायक डॉ अय्यूब ने पुलिस को दो दिन बाद यानी मंगलवार को अपने बयान दर्ज कराने का वक्त मांगा है। डॉ अय्यूब का कहना है कि वह चुनाव में व्यस्त हैं, जैसे ही चुनाव खत्म होंगे वह अपना बयान दर्ज कराएंगे।