Breaking
17 Oct 2024, Thu

सुलतानपुर, यूपी

सुलतानपुर के लम्भुआ में छात्रा से छेड़छाड़ और बाइक से कुचलकर हत्या के मामले में लापरवाही सामने आने पर जिले के कप्तान ने इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। एसपी ने ये कार्रवाई सीओ लंभुआ की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद रविवार को की। सस्पेंड पुलिसकर्मियों पर घटना को हल्के में लेने के साथ ही तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज करने का आरोप है।

गौरतलब है कि लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा आठ अगस्त को साइकिल से घर जा रही थी। कॉलेज के पास ही बाइक सवार तीन छात्रों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। छात्रा के विरोध करने पर तीनों लड़कों ने उसे बाइक से कुचल दिया था। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान 16 अगस्त को छात्रा ने दम तोड़ दिया था।

आरोप है कि घटना के बाद कोतवाल संजय सिंह मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर पीड़िता की दादी को तीन दिन तक दौड़ाते रहे। तीन दिन बाद 11 अगस्त को लम्भुआ इस्न्पेक्टोर ने एसपी ग्रामीण शिवराज की फटकार के बाद रिपोर्ट दर्ज की थी।
एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि सीओ की जांच रिपोर्ट में इंस्पेक्टर लम्भुआ संजय सिंह समेत पांच पुलिसकर्मी एसआई सच्चिदानंद पाठक, सिपाही पवन यादव और यूपी 100 में तैनात एसआई आरटी वर्मा व सिपाही सुशील मौर्य को सस्पेंड कर दिया गया है।
छात्रा की मौत के मामले में दर्ज एफआईआर में धारा 308 को धारा 304 में तरमीम कर दिया गया है। एसपी ने रविवार को बताया कि किसी भी सूरत में महिलाओं/छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By #AARECH