सुलतानपुर, यूपी
सुलतानपुर के लम्भुआ में छात्रा से छेड़छाड़ और बाइक से कुचलकर हत्या के मामले में लापरवाही सामने आने पर जिले के कप्तान ने इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। एसपी ने ये कार्रवाई सीओ लंभुआ की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद रविवार को की। सस्पेंड पुलिसकर्मियों पर घटना को हल्के में लेने के साथ ही तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज करने का आरोप है।
गौरतलब है कि लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा आठ अगस्त को साइकिल से घर जा रही थी। कॉलेज के पास ही बाइक सवार तीन छात्रों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। छात्रा के विरोध करने पर तीनों लड़कों ने उसे बाइक से कुचल दिया था। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान 16 अगस्त को छात्रा ने दम तोड़ दिया था।