Breaking
22 Dec 2024, Sun

छत्तीसगढ़ के पूर्व भाजपाई मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे और पूर्व बीजेपी सांसद अभिषेक सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शुक्रवार (23 अगस्त, 2019) को अभिषेक समेत कुल सात लोगों के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज की गईं। दरअसल, पूर्व सीएम के बेटे पर करोड़ों के चिटफंड घोटाले के आरोप हैं, जिसे अनमोल इंडिया नाम की एक कंपनी ने अंजाम दिया था। एफआईआर में जिन सात लोगों के नाम हैं, उनमें राजनंदगांव नगर निगम के पूर्व पार्षद मधुसूदन यादव का नाम भी शामिल है।

पुलिस के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया  सात लोगों के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें पूर्व सांसद व पूर्व पार्षद अभिषेक सिंह व मधुसूदन यादव हैं। इन लोगों पर निवेशकों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।

अधिकारियों ने बताया कि अभिषेक पर आरोप है कि वह उसी चिंटफंड कंपनी का प्रचार प्रसार करते थे, जिसने लोगों के साथ बड़े स्तर पर छल किया। कंपनी का नाम अनमोल इंडिया था। यह मामला प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (बैनिंग) एक्ट की धारा 3,4 और 6 व इन्वेस्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 10, 420 और 34 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिंह और यादव के खिलाफ ये एफआईआर लालबाग व खैरागढ़ पुलिस थाने में दर्ज की गई हैं।

इसी बीच, यादव ने पत्रकारों को बताया  धारा 420 के तहत मामला दर्ज करना अपने आप में ‘चार सौ बीसी’ (फर्जीवाड़ा) है। न तो कोर्ट हमें सुन रहा है, न ही पुलिस में हमारी सुनवाई हो रही है। हालांकि, इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि हमारा इस कंपनी और उसके निवेशकों से कोई लेना देना नहीं है। हम कोर्ट जाएंगे और कानूनी तौर पर इसे लड़ेंगे।

By #AARECH