Breaking
22 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

हज यात्रियों का पहला जत्था लखनऊ से जेद्दा के लिए रवाना हुआ। सुबह अमौसी एयरपोर्ट से 350 हज यात्रियों के लेकर पहली फ्लाइट रवाना हुई। इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव, नगर विकास मंत्री और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खां ने हज हॉउस से हज यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना किया। इस मौके पर मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली समेत कई मशहूर शख्सियत मौजूद थी।

मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में सीएम अखिलेश यादव ने हज यात्रियों को सम्बोधित करते कहा कि कुछ लोग धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। जबकि धर्म भाईचारे के साथ रहने का सलीका सिखाती है। सीएम अखिलेश ने हज यात्रियों को तहेदिल से मुबारकबाद देते हुए अच्छी यात्रा और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में खुशहाली आये देश-प्रदेश और तरक्की करे और मुल्क में अमन-चैन कायम हो, इसके लिए आप हज यात्री दुआ कीजियेगा। उन्होंने कहा कि धर्म कोई भी हो सबका रास्ता एक है, धर्म की राह शांति की राह है। अखिलेश यादव ने कहा कि इतिहास गवाह है जब भी मुल्क में सभी धर्म के लोग मिलकर रहें है, मुल्क ने तरक्की की नई-नई ऊंचाईया को छुआ है।

अखिलेश यादव ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए हमारी सरकार गंभीर है। अखिलेश ने कहा कि हर धर्म के बुजुर्ग तीर्थ स्थल जाना चाहते हैं, आप तमाम वह लोग हैं जिनको तीर्थ स्थल पर जाने का मौका मिला है। हमारी सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को तीर्थ यात्रा पर जाने का मौका मिले। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में लखनऊ की तर्ज पर वाराणसी और गाज़ियाबाद में भी जल्द हज हॉउस बनाया जा रहा है। अगले साल हज पर जाने वाले यात्रियों को इन जगहों से जाने का अवसर मिलेगा।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आज़म खां ने कहा कि हमारी सरकार सभी के लिए बेहतर काम कर रही है। उन्होंने हज यात्रियों से मुल्क की बेहतरी और अमन के लिए दुआ की अपील की। उन्होंने समाज में भाईचारा बनाए रखने और आम जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। हज यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी तरफ से हज यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का हर सम्भव प्रयास किया है। इस मौके पर कई बड़े धर्मगुरूओं सहित कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।