Breaking
23 Dec 2024, Mon

मऊ, यूपी

भाजपा नेताओं के सिर कलम करने संबंधी सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बयान की शिकायत कर सोमवार को अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। प्रकरण की जांच एसएसपी ने एसपी क्राइम को सौंप कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने को कहा है। तो वहीं मऊ में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पांडेयपुर निवासी अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने ट्वीट कर वाराणसी पुलिस से शिकायत की है। अधिवक्ता के अनुसार सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मऊ जिले के कोपागंज थाना के फत्तेपुर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं का सिर कलम करने की बात कही।

ऐसा बयान देकर सुभासपा अध्यक्ष भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं। उनके इस बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं में भय का माहौल है। इस वजह से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप:
भाजपा नेता अखिलेश राजभर की तहरीर पर सोमवार की रात मऊ जिले के कोपागंज थाने की पुलिस ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। तहरीर में अखिलेश ने ओमप्रकाश पर रविवार को कोपागंज के फतेहपुर ताल नरजा गांव में आयोजित सुभासपा की रैली में आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप लगाया है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष कोपागंज चंद्रजीत पांडे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By #AARECH