अशफाक अहमद
आज़मगढ़, यूपी
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि उनके खिलाफ दर्ज मुकदमा राजनीतिक साजिश है। कुछ लोगों ने साजिश करके मेरे खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। ये मेरी छवि औक राजनीतिक हैसियत को बदनाम करने की साजिश है। हम इस तरह की राजनीतिक साजिश को बेनकाब करेंगे। पीएनएस के खास बातचीत में मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि इस मामले से उनका कोई लोना-देना नहीं है।
मौलाना रशादी ने पीएनएस को बताया कि जिस लड़की की तथाकथित हत्या और लाश गायब करने का मुकदमा दर्ज हुआ है, दरअसल वो मेरे बड़े भाई की बहु थी। मेरे भाई का परिवार और मेरा परिवार कई सालों से अलग रह रहा है। लड़की का की मौत लगभग 2 महीना पहले एक दुर्घटना में मेरे बड़े भाई के घर पर हुई थी। उसकी जनाज़े की नमाज़ में पूरे शहर के साथ ही लड़की का पूरा परिवार शामिल हुआ था। सबसे खास बात ये थी कि जनाज़े की नमाज़ खुद मृतका लड़की के भाई ने पढ़ाई थी। लड़की के ग़ुस्ल में भी उसके परिवार वाले (भाभी) शामिल थीं।
मौलाना रशादी ने बताया कि मौत के बाद भाइयों ने लड़की की लाश को देखा था और तस्वीरें भी ली थीं। उस समय किसी को कोई शिकायत नही थी। उन्होंने बताया कि मौत के एक हफ्ते बाद पंचायत हुई थी जिसमें दीनी तरीके से मसले पर बात हुई और सभी पक्ष सहमत हुए थे।फिर अचानक करीब 2 महीने बाद लड़की के बहनोई हामिद संजरी ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
मौलाना आमिर रशादी ने सवाल खड़ा किया कि लड़की के पिता और आधा दर्जन सगे भाई होने के बावजूद मुक़दमा बहनोई हामिद संजरी ने क्यों दर्ज कराया? मरहूमा के 3 मासूम बच्चे हैं और शादी को 9 साल हो चुका है तो क्या इतने सालों बाद दहेज का मुद्दा अब सामने कैसे आ गया। उन्होंने कहा कि लड़की का बड़ा भाई शहर में ही रहता है तो आखिर बहनोई हामिद संजरी क्यों संजरपुर से आज़मगढ़ कोतवाली आकर मुक़दमा दर्ज कराते हैं?
मौलाना रशादी ने कहा कि हामिद संजरी पहले मेरी पार्टी राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल में थे। उन्हें करीब 3 साल पहले पार्टी से निकाल दिया गया था। वो इस समय एमआईएम की प्रदेश कमेटी के सदस्य हैं। पार्टी से निकाले जाने के बाद से ही एमआईएम नेता हामिद संजरी लगातार मेरा निजी तौर पे और पार्टी का विरोध कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में ये साफ दर्शाता है कि राजनैतिक हित के नाते मुझे बदनाम करने के लिए हामिद संजरी ने ये मुक़दमा दर्ज कराया है। मौलाना रशादी ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि पुलिस जाँच में सारी बात सामने आएगी और सच सबके सामने होगा।