Breaking
22 Dec 2024, Sun

कोरोना की दवा का दावा: बुरे फंसे बाबा रामदेव, दर्ज हुई FIR

FIR AGAINST BABA RAMDEV AND HIS COLLEAGE ON CORONA MEDICINE 1 280620

जयपुर, राजस्थान

राजस्थान के जयपुर में योग गुरु बाबा रामदेव, पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण और तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर कोरोना ठीक करने की दवाई का दावा करने के मामले में दर्ज कराई गई है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने दावा किया था कि उनकी हर्बल मेडिसिन कंपनी ने कोरोनिल नामक दवाई बनाकर कोविड-19 का इलाज ढूढ लिया है। बाबा रामदेव के खिलाफ यह शिकायत शुक्रवार को जयपुर के ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई।

जयपुर के डीसीपी साउथ, अवनीश पराशर ने कहा, “रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, बलबीर सिंह तोमर, अनुराग तोमर और अनुराग वार्ष्णेय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और ड्रग्स एंड मैजिक रेमिडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर यहीं के रहने वाले एडवोकेट बलबीर जाखड़ ने दर्ज कराई है।”

इनमें से दो जयपुर के निम्स युनिवर्सिटी के चेयरमैन और निदेशक हैं। वहीं पांचवें आरोपी वार्ष्णेय पतंजलि आयुर्वेद में वैज्ञानिक हैं। शिकायतकर्ता एडवोकेट जाखड़ ने कहा कि कोविड-19 वैक्सिन बनाने का झूठा दावा करके आरोपी ने आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला है। उन्होंने न तो राजस्थान सरकार और न ही केंद्र सरकार को कोरोनिल के क्लिनिक ट्रायल के बारे में बताया।

मालूम हो कि पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को कोरोनिल टैबलेट और स्वासारि वटी दवाई लांच किया था और दावा किया था कि ये दवाइयां सात दिनों में कोरोना को दूर भगा सकती हैं। हालांकि, आयुष मंत्रालय ने इस बारे में अनभिज्ञता जताई थी और पतंजलि को इसके लांच के कुछ ही देर बाद दवाई के विज्ञापनों पर रोक लगानी पड़ी थी।