Breaking
16 Mar 2025, Sun

देश के संविधान की प्रतिलिपि जलाने वालों पर दर्ज हुआ केस

FIR AGAINST BURN TO SAMVIDHAN 1 120818

नई दिल्ली ।

राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय संविधान की प्रति जलाई गई। इस दौरान बाबा साहेब डॉ बीआर आंबेडकर के विरोध में नारे लगाए गए। इसका आरोप एक हिंदूवादी संगठन पर लगा है। अब इस संगठन के कुछ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अखिल भारतीय भीम सेना के राष्ट्रीय प्रभारी अनिल तंवर ने संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ’यूथ फॉर इक्वॉलिटी’ (आजाद सेना) के सदस्यों ने संविधान की एक प्रति जलाई और बाबा साहेब डॉ बीआर आंबेडकर के खिलाफ नारे लगाए।

राजधानी के नई दिल्ली ज़िले के पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय भीम सेना ने संसद मार्ग थाने में गुरुवार को एक शिकायत दी थी जिसमें कहा गया है कि आजाद सेना के कार्यकर्ताओं ने यहां प्रदर्शन के दौरान संविधान की प्रति जलाई तथा बाबा साहेब के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने घटना की एक वीडियो सीडी भी सौंपी है।