Breaking
23 Dec 2024, Mon

अब्दुल कय्यूम

लखनऊ, यूपी
तीन तलाक के तरीके पर सवाल उठाने वाले आज खुद सवालों के घिर गए। पूरी तैयारी के बिना मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर पहले आरोपा लगाना फिर शरियत का हवाला देकर तीन तलाक का विरोध करने वाले सज्ज़ादा नशीं सैय्यद हसनैन बक़ाई मीडिया से सवालों से जूझते नज़र आए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एक तरफ से सभी पर इल्ज़ाम आयद कर दिया। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भी उन्होंने सवाल उठाए।

सज्जादा नशीं सैय्यद हसनैन ने कहा कि शरीयत के हिसाब से तीन तलाक सरासर गलत है। उन्होंने इसके लिए कुरान का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा कि आजकल के मौलाना मौलवी अपना फायदे के लिए इस मुद्दे पर विवादित बयान रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ तंजीमें जो सऊदी अरब के दिये हुए दान पर निर्भर हैं, ऐसे लोग मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन कर रहे हैं।

सैय्यद हसनैन ने कहा कि ऐसे लोग खुद को मुसलमानों का ठेकेदार समझते हैं। ये लोग मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन कर रहे हैं इन पर मुकदमा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में कई तरह के ढोंगी पाखंडियों है जिनके खिलाफ मुहिम चलाने की ज़रूरत है।