जौनपुर, यूपी
जौनपुर सदर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह पर रात जानलेवा हमले की कोशिश की गयी। इस दौरान उनके समर्थकों के जुटने से हमलावर भाग खड़े हुए। इसके बाद आज शनिवार को एक होटल में पत्रकारवार्ता के दौरान आरोप लगाया कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है और शुक्रवार की रात थाना कोतवाली अंतर्गत पालिटेक्निक चौराहे पर स्थित एक होटल में बने केंद्रीय कार्यालय पर रात करीब साढ़े 10 बजे पाँच से अधिक संख्या में लोग पहुंचे और मुझे गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी और मेरी कनपटी पर असलहा सटाकर कहा कि तुम्हें लोकसभा चुनाव लड़ने नहीं दूंगाए जहां भी तुम्हारी जनसभा होगी मौका मिलती ही तुम्हें गोली से उड़ा दूंगा। तभी उनके निजी अंगरक्षक व सरकारी गनर पहुंच गये और उन्होंने मामले को संभाला।
इतने में मौका पाकर अभियुक्त वहां से फरार हो गये। घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल एसपी आशीष तिवारी को मोबाइल पर दी। मौके पर शहर कोतवाल श्रीप्रकाश गुप्ताए टीडी कालेज चौकी प्रभारी विनोद सिंह सहित पुलिस बल पहुंचा और मामले की जांच शुरु कर दी। देर रात्रि अशोक सिंह की तहरीर पर पाँच नामजद व छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 147ए 148ए 504ए 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गयी।
देर रात्रि अशोक सिंह अपने समर्थकों के साथ शहर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिसर में ही धरने पर बैठ गये। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे सीओ सिटी नृपेंद्र कुमार ने समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ। शनिवार को जब आरोपियों की दोपहर तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो एक बार पुनरू अशोक सिंह अपनी गाड़ियों का काफिला लेकर कोतवाली परिसर पहुंचे और वहीं पर आरोपियों की गिरफ्तारी की तत्काल मांग करते हुए धरने पर बैठ गये। करीब दो घंटे तक कोतवाली परिसर में गहमा गहमी बनी रही। आखिरकार पुनरू सीओ सिटी नृपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें पकड़कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अशोक सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है और पूरा परिवार इस घटना से डरा व सहमा हुआ है। ऐसे में वह चुनाव प्रचार कैसे कर सकेंगेघ् फिलहाल उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा से भी मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करायी है और चुनाव आयोग व प्रेक्षकों को भी पूरी घटना से अवगत करा दिया गया है। इस बारे में सीओ सिटी नृपेंद्र का कहना है कि निर्दल प्रत्याशी अशोक सिंह की तहरीर पर देर रात्रि ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और पूरे मामले की जांच की जा रही है।