Breaking
18 Oct 2024, Fri

रायबरेली/नयी दिल्ली ।

पश्चिम बंगाल के माल्दा टाउन से दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन एवं नौ कोच बुधवार तड़के रायबरेली के निकट हरचंदपुर स्टेशन पर पटरी से उतर गये। इससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और 21 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें छह की हालत गंभीर है।

फरक्का एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 65 किलोमीटर दूर हरचंदपुर स्टेशन के आउटर पर गलत ट्रैक पर चले जाने के कारण सुबह करीब छह बज कर पांच मिनट पर हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान इंजन एवं नौ डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें कम से कम छह यात्रियों की मौत हो गई और 21 से अधिक के घायल हुए हैं जिनमें छह की हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे और अन्य अधिकारी घटनास्थल की तरफ रवाना हो चुके हैं।

यात्रियों को बसों से लखनऊ भेजा गया
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से यात्रियों को उतार लिया गया है और छह बसों के माध्यम से करीब 300 यात्रियों को लोगों को लखनऊ भेजा गया है और लखनऊ से एक विशेष गाड़ी से उन्हें उनके गंतव्य भेजा जाएगा। घायलों का उपचार रायबरेली जिला अस्पताल, हरचंदपुर अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में किया जा रहा है।

रेलवे ने राहत और बचाव ट्रेन भेजी
उत्तर एवं उत्तर मध्य रेलवे ने लखनऊ, कानपुर और पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से राहत एवं बचाव गाड़ियां भेजीं गयीं हैं और बोगियों को कटर की मदद से काट कर यात्रियों को निकाला गया। दुर्घटना के कारण इस लाइन पर अभी तक करीब 13 गाड़ियां प्रभावित हुईं हैं। हरचंद पुर के स्थानीय लोगों और हरचंदपुर स्टेशन के कर्मचारियों ने राहत एवं बचाव अभियान में उल्लेखनीय योगदान दिया।

RAIL DERAIL IN RAIBRELI 1 101018

 एनडीआरएफ की टीम रवाना
रायबरेली ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने एनडीआरएफ की दो टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। लखनऊ और वाराणसी से दो एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं। हताहतों की जानकारी देने के लिए पांच स्थानों पर हेल्पलाइन स्थापित की गयी है।

प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस रेलदुर्घटना के कारण मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, रेलवे और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल हरसंभव सहायता मुहैया करा रहे हैं।

रेल मंत्री ने किया एलान
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घटना की रेल संरक्षा आयुक्त (उत्तर प्रक्षेत्र) से जांच कराने तथा दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपए और एक लाख रुपए गंभीर रूप से घायलों को तथा मामूली घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है। पीयूष गोयल ने ट्वीटर पर कहा, “रायबरेली में हुई रेल दुर्घटना में हताहत और घायलों के परिजनो के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं राहत कार्य के लिए रेलवे अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हूँ।”

यूपी सरकार ने दिए मृतकों को दो-दो लाख रूपये
जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

रेलवे ने जारी किया हेल्फलाइन नंबर
वाराणसी – 0542-2503814, 62-733 (रेलवे)
लखनऊ -25-606 (रेलवे) ,9794830975, 9794830973
प्रतापगढ़ 05342-220492
रायबरेली 0535-2213154