Breaking
14 Mar 2025, Fri

अब मशहूर शायर मुनव्वर राना हुए बीमार, एम्स में भर्ती

MUNAWWAR RANA ADMITTED IN AIIMS DELHI 1 030118

लखनऊ, यूपी

उर्दू अदब के मशहूर शायर मुनव्वर राना बीमार हो गए हैं। मुनव्वर राना को को मंगलवार की सुबह दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेस (एम्स) में भर्ती कराया गया है। शायर मुनव्वर राना के करीबी लोगों का कहना है कि वो कई दिनों से घुटने में सदीद दर्द से परेशान थे। इसी दर्द के चलते उन्हे एम्स में इलाज के लिए जाना पड़ा। हालांकि डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें जल्द ही आराम मिल जाएगा।

शायर मुनव्वर राना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब उम्र के ऐसे पड़ाव पर हूं कि बीमारियों से चोली दामन का साथ हो गया है। कोई न कोई बीमारी लगी ही रहती है। मुनव्वर राना ने कहा कि कोई डरने वाली बात नहीं है। भर्ती होने की वजह से ही मुनव्वर राना की आखिरी मुलाकात अनवर जलालपुरी से नहीं हो पायी। इससे पहले कैंसर के इलाज के लिए मुनव्वर को अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।