लखनऊ, यूपी
सीएम अखिलेश यादव की सूची में अपना टिकट कटने की खबरों के बीच बाहुबली नेता अतीक अहमद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे। पार्टी मुखिया मुलायम सिंह ने अतीक के सिर पर अपना हाथ रख दिया है। मुलायम सिंह ने खुद अतीक अहमद से चुनाव लड़ने की बात कही है।
अतीक अहमद मुलायम सिंह से उनके आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। इस बैठक में अतीक के साथ शिवपाल यादव भी शामिल हुए। काफी दे तक चली बैठक के बाद अतीक सपा प्रमुख के आवास से निकले। अतीक अहमद ने कहा कि नेता जी ने उन पर पूरा भरोसा जताया है। नेता जी ने मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए कहा है।
इसके साथ ही अतीक अहमद का कानपुर कैंट प्रत्याशी के तौर पर रास्ता साफ हो गया। जानकारी के मुताबिक सीएम अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह प्रत्याशी की लिस्ट सौंपी थी। इस लिस्ट में अतीक अहमद का नाम नहीं था। मुलायम सिंह के आवास से निकलने के बाद अतीक ने मीडिया से बात की। इस दौरान सवाल उठा कि उनका नाम तो सीएम ने अपनी लिस्ट से काट दिया था।
बातचीत के दौरान अतीक अहमद ने कहा कि चुनाव मैं ही जीतुंगा। अतीक अहमद ने सीएम अखिलेश के संबंध में कहा कि वह विकास का काम कर रहे हैं और प्रदेश में विकास भी जरूरी है। सीएम अखिलेश देस के बेहतरीन सीएम हैं।
झूठी निकली एमआईएम में जाने की खबर
कुछ न्यूज़ पोर्टल ने ये खबर चलाई थी कि टिकट कटने के बाद अतीक अहमद एमआईएम में शामिल हो कर चुनाव लड़ेंगे। दरअसल ये खबर पूरी तरह से झूठी और मनगढ़ंत थी। अतीक अहमद ने पत्रकारों को बताया कि ऐसा कुच भी नहीं है सिर्फ कुछ लोग झूठी अफवाह फैला रहे हैं।