Breaking
9 Jan 2025, Thu

ओवैसी की मौत की झूठी खबर उड़ाने वाला कब जाएगा जेल!

जौनपुर, यूपी

एमआईएम के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी की रोड एक्सीडेंट में निधन की झूठी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई है। ये पोस्ट जौनपुर में कथित बीजेपी नेता ने डाली है और इसे वायरल किया है। इससे नाराज़ एमआईएम का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात कर लिखित रूप से शिकायत की है और उचित कानूनी करवाई की मांग की।

एमआईएम के ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने मीडिया को बताया कि 22 अप्रैल को अनुज गुप्ता ने अपने फेसबुक अकाउंट से असदुद्दीन ओवैसी की सड़क दुर्घटना में निधन की झूठी खबर वायरल की और न सिर्फ ज़िले बल्कि प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश की। अनुज ने आपसी भाईचारा में दरार डालने की नाकाम कोशिश की। उसके बाद दोबारा 26 अप्रैल को उसी फेसबुक अकाउंट से किसी दूसरे व्यक्ति के जनाज़े की फ़ोटो को फोटोशॉप के द्वारा एडिट करके ओवैसी की फोटो पेस्ट कर उनकी मौत की खबर दी।

इमरान बंटी ने कहा कि इस प्रकार के कृत्य से प्रतीत होता है कि कुछ असामाजिक तत्व प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अनुज की पोस्ट से उनके लाखों फालोवर्स में भारी रोष है और उनके सम्मान को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि अगर ज़िला पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत देते समय ज़िला महासचिव शफीउद्दीन, कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, उपाध्यक्ष शाहनेयाज़ अहमद, महताब अंसारी, खेतासराय अध्यक्ष मंज़ूर अहमद, असद, सेराज, अज़ीम, मोनू, हाफिज महफूज़ुर्रह्मान समेत की लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।