नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों की आंच सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली, कानून के विरोध और पक्ष में सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट किए गए। साथ ही कई पोस्ट पुलिस की कार्रवाई और हिंसक प्रदर्शन को लेकर भी सामने आए। इसी कड़ी में एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है, जहां एक शख्स दिल्ली पुलिस की वर्दी में यह कहते हुए नजर आ रहा है कि मुझे गृह मंत्रालय से आदेश मिला है कि जो मुझे पत्थर मारेगा मैं उसे गोली मार दूंगा। वीडियो में शख्स यह भी कहते हुए दिखाई दे रहा है कि जो पत्थर मुझे मारा जाएगा मैं उसे राम मंदिर में लगाउंगा। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब इस शख्स के बारे में दिल्ली पुलिस से जानकारी एकत्र की गई तो कहानी कुछ और ही नजर आई।
Hello @DelhiPolice @CPDelhi, Is this guy Rakesh Kumar Tyagi still with Delhi Police? https://t.co/gqEu6ao0ga pic.twitter.com/PZBJFmYjPc
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 28, 2019
दिल्ली पुलिस के अनुसार इस शख्स का नाम राकेश त्यागी है। राकेश दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर नहीं है। वह 2014 से पहले दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल हुआ करता था। लेकिन साल 2014 में इसने किन्हीं कारणों से VRS ले लिया था। उसके बाद ये अलग-अलग मुद्दों पर इस तरह के वीडियो बनाता रहा है। जामिया में हुई हिंसा के बाद त्यागी ने अपनी कार में बैठकर एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जोकि कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने राकेश के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जमानती धाराएं होने के चलते उसकी जमानत हो गई। राकेश का मोबाइल फोन, लैपटॉप और सब-इंस्पेक्टर की वर्दी भी जब्त कर ली गई है। राकेश उत्तम नगर का रहने वाला है।