Breaking
11 May 2025, Sun

कानपुर, यूपी

कानपुर के जाजमऊ रामराय की सराय निवासी 26वीं वाहिनी आईटीबीपी से निष्कासित सिपाही विजय सिंह की पत्नी सपना ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर परिवार समेत इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि 15 दिन में पति की बहाली नहीं होती है तो इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। लुधियाना में तैनाती के दौरान विजय को 2012 में अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था।

विजय ने बताया कि हाईकोर्ट से बहाली होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है। इससे उनका परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है।

By #AARECH