लखनऊ, यूपी
एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी 17 मार्च को दो दिन के दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं। सांसद ओवैसी राजधानी लखनऊ में एक रैली करेंगे। ज़िला प्रशासन का कहना है कि रैली की इजाज़त अभी नहीं दी गई हैं। दूसरी तरफ पार्टी ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन रैली की इजाज़त देगा।
सांसद असदुद्दीन की निगाहें अब पूरी तरह यूपी पर हैं। वे पिछले तीन साल से रैलियों के लिए यूपी आने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सरकार इसकी इजाज़त नहीं दे रही थी। पिछले महीने यूपी में विधान सभा का उपचुनाव हुआ। फैज़ाबाद की बीकापुर सीट पर एमआईएम ने अपना उम्मीदवार उतारा। सांसद ओवैसी को बीकापुर में रैली के लिए चुनाव आयोग ने परमिशन दे दी। ओवैसी ने 4 और 7 फरवरी को फैज़ाबाद में रैली की।
लखनऊ का कार्यक्रम
पीएनएस से खास बात करते हुए एमआईएम के प्रदेश संयोजक शौकत अली ने बताया है इस बार पार्टी अध्यक्ष का यूपी का दो दिन का प्रोग्राम है। इसमें 17 मार्च को सुबह सांसद असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वह राजधानी के गोलागंज के रिफा-ए-आम मैदान में आयोजित पार्टी की रैली में जाएंगे।
करीब 4 बजे रैली खत्म होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी सीधे नदवातुल उलमा जाएंगे। यहां वे मौलाना सैयद राबे हसन नदवी, मौलाना सईदुर्रहमान आज़मी नदवी समेत कई लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक से मिलने चौक उनके घर जाएंगे। मौलाना कल्बे सादिक से मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे।
बाराबंकी, फैज़ाबाद का कार्यक्रम
इसके बाद सांसद ओवैसी बाई-रोड सीधे देवा शरीफ जाएंगे। यहां कार्यकतर्ओं से मिलने का भी कार्यक्रम हैं। देवा शरीफ से निकल कर सांसद ओवैसी बाराबंकी में आधे घंटे के लिए रुकेंगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। यहां से फिर सीधे फैज़ाबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां भी वे पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। सांसद ओवैसी इसके बाद अकबरपुर पहुंचेंगे। इस दौरान जगह-जगह पार्टी के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।
आज़मगढ़ का कार्यक्रम
एमआईएम के लिए आज़मगढ़ सबसे ऊपर है। दरअसल यूपी में एमआईएम को लाने का श्रेय इसी ज़िले के नौजवानों को जाता है। पार्टी अध्यक्ष करीब रात दस बजे आज़मगढ़ के माहुल गांव पहुंचेंगे। यहां वे पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। पार्टी अध्यक्ष ओवैसी रात में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आवास पर स्टे करेंगे।
18 मार्च को सुबह वह संजरपुर गांव जाएंगे। दिल्ली के बटला हाउस फर्जी इनकाउंटर मामले में संजरपुर का नाम आय़ा था। यहां पार्टी ने अपने अध्यक्ष के लिए एक कार्यक्रम रखा हैं। इसमें ओवैसी का संजरपुर में पार्टी कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। उसके बाद वह पार्टी नेता हामिद संजरी के घर जाएंगे।
संजरपुर से निकल कर वो सीधे सरायमीर जाएंगे। सरायमीर में मदरसा बैतुल-उलूम में वह जुमे की नमाज़ अदा करेंगे। बाद नमाज़ वो मदरसा के नाज़िम-ए-आला मौलाना अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में देश के वर्तमान हालात पर चर्चा होने की उम्मीद है।
ओवैसी की वापसी
यहां से निकल ओवैसी आज़मगढ़ होते हुए जलालपुर जाएंगे। यहां भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। ओवैसी टांडा, फैज़ाबाद होते हुए लखनऊ वापस आ जाएंगे। रात में वो वापस दिल्ली चले जाएंगे।