Breaking
23 Dec 2024, Mon

Exclusive Video: मुख्तार अंसारी की पत्नी की अस्पताल ले जाते बेटे उमर

AFSA ANSARI ADMITTED IN HOSPITAL 1 090118

बांदा, यूपी

वीडियों में आप देख सकते हैं कि विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी की हालत गंभीर है। उन्हें स्ट्रेचर पर ज़िला अस्पताल बांदा लाया जा रहा है। उनके आसपास काफी लोगों की भीड़ है। भारी संख्या में मीडिया का जमावड़ा भी देखा जा सकता है।

अफसा अंसारी के साथ उनके छोटे बेटे उमर अंसारी को देखा जा सकता है। दरअसल उमर अंसारी अपनी मां के साथ अब्बू से मिलने बांदा जेल गए थे। उमर अंसारी ने हाल ही में नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था। वीडियो में उन्हें देखा जा सकता है।