Breaking
21 Dec 2024, Sat

पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब से “ख़ास मुलाकात”

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मौजूदा विधायक डॉ अय्यूब सर्जन लगातार अपनी पार्टी को मज़बूत करने में लगे हैं। यूपी में साल 2017 में होने वाले उपचुनाव में वह गठबंधन की कोशिशें भी कर रहें हैं। मुसलमानों, दलितों और पिछड़ों के क्या हैं मुद्दे, चुनाव को लेकर क्या हैं उनकी तैयारियां और गठबंधन कैसी चल रही है बातचीत… इस सब मसलों पर बात करने के लिए जेके चैनल के यूपी ब्यूरो चीफ डॉ अशफाक़ अहमद ने उनके प्रोग्राम “खास मुलाकात’ में बातचीत की। आइए देखते हैं…

One thought on “पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब से “ख़ास मुलाकात””
  1. सेवा में
    श्रीमान अध्यक्ष जी।
    विषय- चुनाव के विषय में
    महोदय
    सविनय निवेदन यह हैं कि अखिलेश पासी, पिता श्री अमरेश कुमार जो विधान सभा जगदीशपुर 184 का निवासी हैं, जो आप से बात करना चाहता हैं।
    जो मेरा मो०-8858595901 हैं।
    आप की अति कृयपा होगी।
    आपका
    अखिलेश पासी
    दिनांक तिरहुंत हलियापुर
    31/08/2016 सुल्तानपुर

Comments are closed.