Breaking
21 Nov 2024, Thu

शानदार पहल: आज़मगढ़ में NGO कराएगी 101 ज़रूरतमंद बच्चों की शादी

MASS MARRIAGE PROGRAM IN SARAIMEER 2 150218

शारिक खान

आज़मगढ़, यूपी
ज़िले के सरायमीर कस्बे में 19 फरवरी को सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है। ये आयोजन ज़िले में सामाजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनी वाली संस्था यूथ डेवेलपमेंट ऑर्गेनाईजेशन ने किया है। संस्था ने इस सामूहिक विवाह में ज़रूरतमंद 101 लड़के-लड़कियों की शादी कराने की फैसला किया है। संस्था ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी है और लोगों से अपील की है कि ऐसे ज़रूरतमंद लोग अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन संस्था में करा लें।

यूथ डेवेलपमेंट ऑर्गेनाईजेशन के चेयरमैंन वसी सिद्दीकी ने पीएनएस को बताया हमारी संस्था लगातार क्षेत्र में सामाजिक कामों के ज़रियों लोगों के बीच न सिर्फ आपसी सदभाव बढ़ा रही है बल्कि सभी का साथ होने से ज़रूरत लोगों की मदद भी हो रही है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे लोगों के लिए सभी को आगे आना होगा जो ज़रूरतमंद हों। वसी सिद्दीकी ने कहा कि वह सर्वधर्म सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर काफी खुश हैं। इस आयोजन में सर्व समाज की भागीदारी होगी।

MASS MARRIAGE PROGRAM IN SARAIMEER 1 150218

चेयरमैन वसी सिद्दीकी ने बताया कि कि इस सामूहिक विवाह में हिंदू मुस्लिम दोनों ज़रूरतमंद लड़के-लड़कियों की शादी होगी। उन्होंने बताया कि इस खास मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता हाफिज़ इल्तेफात अहमद, पीएनएस न्यूज़ एजेंसी के ब्यूरो चीफ और लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार डॉ अशफाक अहमद, नगर पंचायत सरायमीर के चेयरमैन प्रकाश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता खालिद होज़ैफी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। वसी सिद्दीकी ने बताया संस्था के सदस्य इश्तियाक अहमद, रिज़वान अहमद समेत कई लोग कार्यक्रम की कामयाब के लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं।