Breaking
16 Mar 2025, Sun

लखनऊ, यूपी

समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव से तगड़ा झटका लगा है। हाल ही में पार्टी में शामिल हुए पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद अदीब ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है। मोहम्मद अदीब ने कांग्रेस और प्रसपा के बीच गठबंधन न होने की वजह से इस्तीफा दिया है।

कब हुए थे शामिल
इसी साल 22 जनवरी को सपा-कांग्रेस के संयुक्त कोटे से राज्यसभा सदस्य रहे मोहम्मद अदीब ने कुछ मुस्लिम नेताओं के साथ शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। मोहम्मद अदीब की पहचान मुस्लिम चेहरे को तौर पर रही है। पूर्व सांसद अदीब के साथ दर्जनों मुस्लिम बुद्धिजीवी, समाजसेवी और कई मुस्लिम उलेमाओं ने भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इसमें अंबेडकरनगर की चर्चित दरगाह किछौंछा शरीफ के प्रमुख चेहरे भी साथ थे। इनमें सैय्यद मकसूद अशरफ और सुप्रीम कोर्ट के वकील असगर खान सहित कई बड़े मुस्लिम नाम शामिल थे।

 

MOHAMMAD ADEEB RESIGN FROM SHIVPAL PARTY 1 230319
File Photo

मोहम्मद अदीब ने क्या कहा
अपने शोसल मीडिया एकाउंट फेसबुक पर पूर्व सांसद मोहम्मद अदीब ने लिखा है कि मौं शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का कांग्रेस से साथ गठबंधन कराना चाहता था। उन्होंने आगे लिखा है कि वो केंद्र में बीजेपी को हर हाल में रोकना चाहते हैं। इसके लिए वो चाहते हैं कि केंद्र में कांग्रेस मज़बूत हो। अदीब ने आगे लिखा है कि वो सेक्यूलर पार्टीयों के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

कौन है मोहम्मद अदीब
मोहम्मद अदीब राज्यसभा के सदस्य होने से पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वो पश्चिम यूपी से एक बार लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पर पड़ेगा असर
मोहम्मद अदीब के इस्तीफा देने से प्रसपा पर बहुत असर तो नहीं पड़ेगा लेकिन इतना ज़रूर है कि नई पार्टी के रूप में उभर रही प्रसपा के लिए ये कदम धक्का देने वाला है। इससे पहले कांग्रेस के गठबंधन से मना करने के बाद प्रसपा के लिए लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करना काफी कठिन दिखाई दे रहा है।