Breaking
17 Oct 2024, Thu

लखनऊ, यूपी

बीएसपी ने पूर्व मंत्री, पार्टी के कद्दावर नेता और सादाबाद से विधानसभा सदस्य रामवीर उपाध्याय को पार्टी से निलंबित कर दिया। उन्हें विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के पर से भी हटा दिया गया है। उन पर यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते हुई है।

रामवीर उपाध्याय के निजी सचिव रानू पंडित ने मंगलवार को इस खबर की पुष्टि की। रामवीर इस समय आगरा स्थित अपने आवास पर हैं। उनके बीएसपी से निलंबित होने की खबर आने के बाद बीजेपी में जाने की चर्चा ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है।

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने कार्रवाई का पत्र भेजा है। इसमें लिखा है कि रामवीर उपाध्याय ने आगरा, फतेहपुर, सीकरी और अलीगढ़ में बीएसपी के प्रत्याशियों का खुलकर विरोध किया और पार्टी विरोधी उम्मीदवारों का समर्थन किया। मालूम हो कि रामवीर की बीजेपी सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल से मुलाकात काफी चर्चा में रही थी।