Breaking
22 Dec 2024, Sun

बीएसपी के पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम कांग्रेस में शामिल

लखनऊ, यूपी

सिद्धार्थनगर के रहने वाले पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। मोहम्मद मुकीम कांग्रेस पार्टी की नीतियों और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर यूपी कांग्रेस कमेटी के अनुशासन समिति के चेयरमैन रामकृष्ण द्विवेदी मौजूद थे। मुकीम के शामिल होने से तराई क्षेत्र में कांग्रेस को मज़बूती मिलेगी।

मालूम हो कि मोहम्मद मुकीम इटवा विधानसभा सीट जनपद सिद्धार्थनगर से कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके हैं। इसके बाद वो बीएसपी में शामिल हो गए थे और बीएसपी से डुमरियागंज से सांसद रह चुके हैं। सदस्यता लेने के बाद मोहम्मद मुकीम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनकी मूल पार्टी है और वह अपने घर वापस आ गये हैं। मोहम्मद मुकीम ने कहा कि वह पूर्वी उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ संघर्ष करेंगे और कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश को विकास के रास्ते पर सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही ले जा सकती है।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन और पूर्व गृहमंत्री रामकृष्ण द्विवेदी ने मोहम्मद मुकीम का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में उचित स्थान और सम्मान मिलेगा। द्विवेदी ने उम्मीद जताई है कि मुकीम के कांग्रेस संगठन में आने से पूर्वांचल में कांग्रेस संगठन को काफी बल मिलेगा।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष हरीश बाजपेयी पूर्व एमएलसी, पूर्व विधायक कमला साहनी, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन मारूफ खान, संगठन मंत्री सुरेश चन्द्र वर्मा, पैनलिस्ट विकास श्रीवास्तव, कमाल अहमद, राजमणि मालवीय समेत कांग्रेस नेताओं ने मोहम्मद मुकीम का स्वागत करते हुए बधाई दी है।