Breaking
22 Dec 2024, Sun

सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पुराने वीडियो में पीयूष गोयल मंच से कह रहे हैं कि मैं रोज सुबह पूजा करने से पहले कलमा पढ़ता हूं। गोयल मंच से कलमा पढ़कर भी सुना रहे हैं- ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

अल्लाह के सिवा और कोई सज़दा करने, पूजने के योग्य नहीं, अल्लाह के सिवाय और कोई दूसरा ईश्वर नहीं, मुहम्मद उसी अल्लाह का पैगाम लेकर आए।

https://twitter.com/AsYouNotWish/status/1153197133928906752

दरअसल, सोशल मीडिया में ‘तालीम की ताकत’ नाम के किसी कार्यक्रम का 56 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि मंच पर कुछ मुस्लिम समाज के लोग बैठे हुए हैं जिनमें जफर सरेशवाला भी हैं। पीयूष गोयल डाइस से अपना भाषण दे रहे हैं।

अपनी बात रखते हुए पीयूष गोयल ने कहा- मैंने जफर भाई से परमिशन ले रखी है कि मैं शुरुआत कर सकूं उस वाक्य से जो हमने तब सीखा था जब हम छोटे थे। वो मेरे मन में ऐसा बैठ गया है कि रोज सुबह जब मैं पूजा करता हूं तो उसमें मैं वो वाक्य भी साथ में जोड़ देता हूं- ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह। और वास्तव में सभी धर्मों की जो ताकत है वो यही ताकत है कि जब हम सब अमन और शांति से एक दूसरे के साथ मिलकर चलते हैं तभी पूरे देश का निर्माण होता है।

https://twitter.com/i_am_karuna/status/1153229355989925894

पीयूष गोयल के इस वीडियो को लेकर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने उन पर निशाना साधा है तथा उनसे पूंछ रहे हैं कि आखिर पूजा के समय इस्लामिक कलमा कैसे पढ़ा जा सकता है, जबकि उस कलमा का मतलब होता है कि अल्लाह के शिवा कोई पूज्य नहीं है। पीयूष गोयल के इस वीडियो को लेकर सुदर्शन टीवी के प्रधान संपादक श्री सुरेश चव्हाणके जी ने ट्वीट कर निशाना साधा है–

तेलंगाना के गोशामहल से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पीयूष गोयल के इस वीडियो पर तंज कसा है–

बहुत से यूजर्स लिख रहे हैं कि यही तो हमारे देश की संस्कृति है। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो रेल मंत्री को इस वीडियो पर ट्रोल भी कर रहे हैं।

https://twitter.com/ItsAbhayPratap/status/1153255838200393728

By #AARECH