सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पुराने वीडियो में पीयूष गोयल मंच से कह रहे हैं कि मैं रोज सुबह पूजा करने से पहले कलमा पढ़ता हूं। गोयल मंच से कलमा पढ़कर भी सुना रहे हैं- ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
अल्लाह के सिवा और कोई सज़दा करने, पूजने के योग्य नहीं, अल्लाह के सिवाय और कोई दूसरा ईश्वर नहीं, मुहम्मद उसी अल्लाह का पैगाम लेकर आए।
https://twitter.com/AsYouNotWish/status/1153197133928906752
दरअसल, सोशल मीडिया में ‘तालीम की ताकत’ नाम के किसी कार्यक्रम का 56 सेकेंड का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि मंच पर कुछ मुस्लिम समाज के लोग बैठे हुए हैं जिनमें जफर सरेशवाला भी हैं। पीयूष गोयल डाइस से अपना भाषण दे रहे हैं।
अपनी बात रखते हुए पीयूष गोयल ने कहा- मैंने जफर भाई से परमिशन ले रखी है कि मैं शुरुआत कर सकूं उस वाक्य से जो हमने तब सीखा था जब हम छोटे थे। वो मेरे मन में ऐसा बैठ गया है कि रोज सुबह जब मैं पूजा करता हूं तो उसमें मैं वो वाक्य भी साथ में जोड़ देता हूं- ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह। और वास्तव में सभी धर्मों की जो ताकत है वो यही ताकत है कि जब हम सब अमन और शांति से एक दूसरे के साथ मिलकर चलते हैं तभी पूरे देश का निर्माण होता है।
https://twitter.com/i_am_karuna/status/1153229355989925894
पीयूष गोयल के इस वीडियो को लेकर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने उन पर निशाना साधा है तथा उनसे पूंछ रहे हैं कि आखिर पूजा के समय इस्लामिक कलमा कैसे पढ़ा जा सकता है, जबकि उस कलमा का मतलब होता है कि अल्लाह के शिवा कोई पूज्य नहीं है। पीयूष गोयल के इस वीडियो को लेकर सुदर्शन टीवी के प्रधान संपादक श्री सुरेश चव्हाणके जी ने ट्वीट कर निशाना साधा है–
Zanab, @PiyushGoyal
If Kashmiri and Pakistani Hindus had recited the Kalma as religiously as you, they would not have witnessed rapes of their mothers & sisters in front of their eyes. Their lives would have been saved along with their homes and properties… #BindasBol pic.twitter.com/pWAQlbISSV
— Dr. Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) July 22, 2019
तेलंगाना के गोशामहल से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पीयूष गोयल के इस वीडियो पर तंज कसा है–
पीयूष गोयल जी की बात सुनकर मैं उनके कहना चाहता हु के हिन्दू अपनी संस्कृति का पालन करता है और सबकी संस्कृति का सम्मान करता हु।
मुझे खुशी होगी अगर #PiyushGoyal जी उन लोगो से कहेंगे कि नमाज़ पढ़ने से पहले जय श्री राम का नारा लगाकर नमाज़ पड़े। pic.twitter.com/6K2NKXQbm3
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) July 22, 2019
बहुत से यूजर्स लिख रहे हैं कि यही तो हमारे देश की संस्कृति है। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो रेल मंत्री को इस वीडियो पर ट्रोल भी कर रहे हैं।
https://twitter.com/ItsAbhayPratap/status/1153255838200393728