महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सियासी जंग फतह करने के लिए बीजेपी ने अपने सेनापतियों को रणक्षेत्र में उतार दिया है। बीजेपी ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 125 उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी की है, जिनमें से 19 सीटों पर पार्टी नेताओं के परिवार के सदस्यों को टिकट दिए गए हैं। इस तरह से बीजेपी का हर छठा उम्मीदवार पार्टी के किसी न किसी नेता के बेटे-बेटी, बहू-पत्नी या फिर भतीजे-भतीजी हैं।
पूर्व मंत्रियों के बेटे-बेटियों को टिकट
बीजेपी की महाराष्ट्र में 125 प्रत्याशियों की पहले लिस्ट में परिवारवाद का बोलबाला रहा है। बीजेपी ने परली विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे ही खामगांव सीट से पूर्व मंत्री भाऊसाहेब फुंडकर के बेटे आकाश फुंडकर को टिकट दिया गया है। ऐरोली सीट से पूर्व मंत्री गणेश नाइक के बेटे संदीप नाइक को टिकट दिया है। अकोला सीट से पूर्व मंत्री मधुकर पिचाड के बेटे वैभव पिचाड को प्रत्याशी बनाया गया है।
नवापुर सीट से पूर्व मंत्री मणिकराव गावित के पुत्र भरत गावित और भोकरदन सीट से पूर्व मंत्री रावसाहेब दानवे के बेटे संतोष दानवे को टिकट दिया गया है। इसके अलावा वाई सीट से पूर्व मंत्री प्रतापराव भोंसले के पुत्र मदन भोंसले को टिकट मिला है। बेटे-बेटियों के अलावा बीजेपी ने पुणे कैंट सीट से सुनील कांबले को उतारा है, जो पूर्व मंत्री दिलीप कांबले के भाई हैं। कोपरगांव सीट से पूर्व मंत्री शंकरराव कोल्हे के दामाद स्नेहलता कोल्हे को बीजेपी ने टिकट दिया है।
पूर्व विधायकों के रिश्तेदारों को टिकट
बीजेपी ने महाराष्ट्र की विक्रमगड़ (एसटी) सीट से पूर्व विधायक विष्णु सावर के पुत्र हेमंत सांवरा को प्रत्याशी बनाया है। शेवगाव सीच से पूर्व विधायक राजीव राजले की पत्नी मोनिका राजले, कोल्हापुर दक्षिण सीट से पूर्व विधायक मुन्ना महाडिक के भाई अमल महाडिक, नासिक सेंट्रल सीट से पूर्व विधायक एन।सी फरांडे की बहु देवयानी फरांडे और दक्षिण कराड सीट से पूर्व विधायक दिलीपराव देशमुख के दामाद अतुल भोसले को प्रत्याशी बनाया है।
पूर्व सांसद के बेटे-बेटियों पर भरोसा
बीजेपी ने महाराष्ट्र की हिंगाना सीट से पूर्व सांसद दत्ता मेघे के बेटे समीर मेघे पर दांव लगाया है। तुलजापुर सीट से पूर्व सांसद पद्मसिंह पाटिल के पुत्र राणा जगजीतसिंह पाटिल, शिवाजीनगर सीट सेपूर्व सांसद अनिल शिरोले के पुत्र सिद्धार्थ शिरोले, निलंगा क्षेत्र से पूर्व सांसद रूपताई निलंगकर के पुत्र संभाजी निलजेकर पाटिल और पनवेल सीच से पूर्व सांसद रामसेठ ठाकुर के पुत्र प्रशांत ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है।