Breaking
1 Jan 2025, Wed

नई दिल्ली

सेशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यानी SDPI ने भारत और पकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों पर चिंता जताई है। पार्टी ने कहा कि वह सेना की कार्रवाई में उसके साथ है और वह जवानों के हर कदम का समर्थन करती है। SDPI से राष्ट्रीय अध्यक्ष ए सईद ने जारी एस बयान में ये बातें कहीं।

ए सईद ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री मोहम्मद आसिफ ख्वाजा के उस बयान की कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी है। पार्टी अध्यक्ष ए सईद ने कहा कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का बयान अनावश्यक और कायरता की निशानी है।

ए सईद ने अपने बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत की संभावनाए अभी बाकी है। इसलिए दोनों देशों की ठीक से विवादों को हल करने के लिए और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने चाहिए। SDPI के अध्यक्ष ए सईद ने कहा कि देश के हर नागरिक को सेना पर फक्र है और दुश्मनों से बचाव के लिए सेना के हर कदम में वो उसके साथ है।