Breaking
17 Oct 2024, Thu

योगी सरकार में पुलिस अधिकारी तक सुरक्षित नहीं: AIMIM

जौनपुर, यूपी

उत्तर प्रदेश में मौजूदा बीजेपी सरकार पूरी तरह असफल साबित हो चुकी है। पूरे प्रदेश में हत्या, बलात्कार, लूट का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। हद तो ये है कि इस सरकार में पुलिस अधिकारी तक सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता कैसे अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। ये बातें एमआईएम के ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहीं।

ज़िले के शाहगंज में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन का एक दिन का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। ये आयोजन शाहगंज के इराकियाना मुहल्ला स्थित बदरुलज़मा जूनियर हाईस्कूल में हुआ। ये कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी संरक्षक डॉ गयासुद्दीन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि पार्टी ज़िले की सभी नगर पालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष पद और सभासद पद का चुनाव लड़ेगी। इसके लिए उम्मीदवारों का जल्द चयन किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता की बुनियादी समस्याओं को उठाकर लगातार संघर्ष करें।

स्टूडेंट सेल ज़िलाध्यक्ष अशहर युसुफ़ज़ई ने कहा कि प्रदेश के हालात बद से बदत्तर होते चले जा रहें हैं। दूसरी तरफ प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टियां मौन धारण कर बैठी हुई हैं। जनता इन सभी पार्टीयों से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि मजलिस जनता के मुद्दे पर लगातार संघर्ष कर रही है और आने वाले समय में मजबूत विकल्प बन कर उभरेगी।

कार्यक्रम के अंत में संरक्षक डॉक्टर गयासुद्दीन ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर मुख्य रूप से आमिर, नफीस, शादाब, शाह आलम, शमशेर अली, हातिफ, अनस विक्की असद, शेखू, शाहिद, तारिक समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।