Breaking
23 Dec 2024, Mon

शर्मनाक: योगी के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ‘अगस्त में बच्चे ज़्यादा मरते हैं’

लखनऊ, यूपी

एक तरफ बच्चों की मौत से पूरा देश सन्न है, वहीं योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बेहद गैर ज़िम्मेदाराना बयान आया है। सिद्धार्थ सिंह ने कहा है कि अगस्त में बच्चे ज्यादा मरते हैं। गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में 36 बच्चों की मौत पर पूरे देश में कोहराम मचा है। ऐसे में यूपी सरकार की तरफ से लगातार गैर-ज़िम्मेदाराना बातें सामने आ रही हैं।

एक उच्चस्तारीय मीटिंग के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके योगी ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से मौत का मतलब एक जघन्य कृत्य है। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक-एक बच्चे की मौत का ब्यौरा दिया। मंत्री ने हर साल अगस्त के महीने में मौत के आंकड़ें भी गिनाए। मंत्री की नज़र में अगस्त में बच्चे मरते ही हैं। उन्होंने कहा कि गैस सप्लाई रुकी थी लेकिन मौत गैस रुकने से नहीं हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं खुद दो बार बीआरडी मेडिकल कॉलेज गया था। योगी बोले कि मीडिया से कहना चाहता हूं कि तथ्यों को सही तरह से रखा जाए। आप सही आंकड़े देंगे तो ये मानवता की बड़ी सेवा होगी।

दरअसल गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में 36 बच्चों की मौत से पूरा देश दुखी है। सूबे के सीएम योगी ने बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद एक हाईप्रोफाइल प्रेसवार्ता की। जिसमें योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्री और केन्द्र से आयी स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी थीं। योगी सरकार ने कहा कि मामले की जांच के लिए दो जांच गठित की गयी हैं। योगी ने कहा कि कमेटी एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि तथ्यों को सही तरह से रखा जाए। अलग-अलग आंकड़े पब्लिश हुए हैं।