मोहम्मद शारिक ख़ान
जौनपुर, यूपी
रमज़ान महीने में बिजली, पानी और साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था को लेकर एमआईएम का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को मुख्यमंत्री के नाम से 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एमआईएम के ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने किया।
डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि रमज़ान महीने में शहरी क्षेत्रों में 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 16 घंटे बिजली दी जाए। जैसा कि सपा सरकार ने वादा किया था। इसके साथ ही शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली न काटी जाए। मुस्लिम बहुल्य इलाकों में मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए।
पानी की सप्लाई का समय बढाया जाए। बिजली कटने पर जेनरेटर से ट्यूबबेल चलाकर पानी सप्लाई किया जाए। पूरे ज़िले में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। मुस्लिम इलाकों में खासकर सफाई कराई जाए।
रमज़ान में जेल में बंद ऐसी कैदी जो रोज़ा रखते हो उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाए। कैदियों के लिए सहरी और अफ्तार की इंतज़ाम किया जाए। तरावीह के लिए इमाम का प्रबंध किया जाए। नमाज़ के लिए उपयुक्त जगह उपलब्ध कराई जाए।
इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष शाहनवाज़ अहमद, महताब अंसारी, कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, हुसैन अहमद, रियाज़ अंसारी, मो तारिक, अयाज़ अहमद, इंजमाम अंसारी, शौकत सलमानी, सत्यम शर्मा, मुमताज हाशमी, आसिफ सिद्दीकी, अज़ीम, हाजी इमरान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।