जौनपुर, यूपी
कोतवाली क्षेत्र के जामदरा गांव स्थित अवैध रूप से संचालित एक प्राइवेट स्कूल की दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर कक्षा तीन का छात्र गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पट्टी चकेसर गांव निवासी कृष्ण मोहन का आठ वर्षीय पुत्र अभिनव बगल गांव जमदरा स्थित लिटिल जीनियस नमक स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। जो गुरुवार को स्कूल में इंटरवल के समय मैदान में बच्चों के साथ खेल रहा था। अचानक स्कूल के निर्माणाधीन कक्ष की आठ फुट ऊंची बाउंड्री ढह गई। घटना के समय वहां दर्जनों बच्चे खेल रहे थे। जो वहां से भाग निकले। लेकिन अभिनव दीवार के मलबे में दब गया।
स्कूल में मौजूद प्रबंधक अमित सिंह अध्यापकों के साथ घायल छात्र को लेकर स्थानीय चिकित्सालय आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन चिकित्सालय पहुंचे। उधर सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल घटना में पूरी तरह से विद्यालय प्रबन्धन की लापरवाही सामने आई। बताते हैं कि वर्ष 2018 को अगस्त महीने में खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर बिना पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित विद्यालय को बंद करने व छात्रों को परिषदीय अथवा प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरण कर अवगत कराने का निर्देश जारी किया था। लेकिन विभाग ने केवल नोटिस जारी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री हासिल कर लिया और विद्यालय चलता रहा। निर्माणाधीन विद्यालय में कक्षाओं के निर्माण में आठ फुट से ऊंची दीवार बनाकर छोड़ दिया गया। जिसमे पिलर न ढलने के कारण दीवार धराशाई हो गई। उक्त स्थान पर बच्चों को खेलने से रोका जाता तो इस तरह की घटना न होती। घटना के बाद उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।