लखनऊ, यूपी
मशहूर शायर अनवर जलालपुरी की हालत अब स्थिर है। वो अब भी केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती है। एक तरफ जहां उन्हें देखने वालों की भारी तादाद अस्पताल पहुंच रही है। वहीं उनके चाहने वालें न सिर्फ दुआ-गो हैं बल्कि शायर अनवर जलालपुरी की सेहत के लिए दुआ की अपील भी कर रहे हैं। अदबी दुनिया की कई नामचीन शख्सियतों ने भी अनवर जलालपुरी के लिए दुआ की अपील कर रहे हैं।
मशहूर शायर राहत इंदौरी ने लिखा है कि….
“बहुत अज़ीज़ दोस्त और बड़े भाई मोहतरम अनवर जलालपुरी साहब को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ ICU में ब्रेन स्ट्रोक की वजह से दाख़िल किया गया है…. उनकी सेहतयाबी के लिए ख़ुसूसी दुआ की गुज़ारिश है…..”
उर्दू अदब की मशहूर शायरा लता हया ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि…
“सुबह एक बुरी खबर पढ़ी कि हमारे उर्दू अदब के मारूफ शायर और बेहतरीन नाज़िम-ए-मुशायरा जनाब अनवर जलालपुरी साहब को ब्रेन हेमरेज हो गया है। उनको कई मर्तबा फोन लगाया मगर किसी से राब्ता न हो सका। आप सबसे गुज़ारिश है कि जुमें की नमाज़ में और हर नमाज़ में उनके लिए दुआ करें।”
नौजवान शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि…
“अपनी अलहदा आवाज़ और जादुई लहजे से उर्दू मुशायरों में लगभग 4 दशक तक राज करने वाले नाज़िम जनाब अनवर जलालपुरी साहब ब्रेन हैम्ब्रेज की वजह से नाज़ुक हालत में हॉस्पिटल में एडमिट हैं! आप दोस्तों से गुज़ारिश है कि उनके हक़ में दुआ करें।”
शायर कलीम कैसर फेसबुक पर ने लिखा है कि
“मैं लखनऊ में हूं… अनवर साहब की तबियब अभी वैसे ही है। डॉक्टर कह रहे हैं कि 4 दिन बाद जब इन्हें होश आएगा तब ऑपरेशन का प्रोसेस करेंगे। अभी मेडिसिन से काम लिया जा रहा है। बस आप तमाम मुतल्लकीन और मोहब्बत करने वालों से गुज़ारिश है कि उनके हक में दुआ फरमाएं।”
मलिकज़ादा जावेद ने लिखा है कि…
“मकबूल नाज़िम, एक अजीब और शायर, अच्छे इंसान, हमारे सरपरस्त, दर्जनों किताबों के मुसन्निफ मोहतरम अनवर जलालपुरी साहब को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। उनके लिए दुआ फरमाएं। उनकी तबियत बहुत खराब है और वो लखनऊ में ट्रामा सेंटर आईसीयू में वेंटीलेटर पर हैं। उनकी ब्रेन सर्जरी होनी है।”
शायर नदीम फर्रूख ने लिखा है कि
“मशहूर-ओ-मारूफ बैनुल अक़्वामी शोहरत के मालिक शायर, मुफककिर और नाज़िम-ए-मुशायरा मोहतरम अनवर जलालपुरी साहब ब्रेन हेमरेज होने की वजह से हॉस्पिटल में हैं। मोहतरम अनवर साहब की सेहत और लंबी उम्र के लिए आप सबसे ख़ुसूसी दुआओं की गुजारिश….”
अतुल अजनबी ने लिखा है कि…
“अनवर साहब की तबीअत ख़राब है ये ख़बर अभी अभी फेसबुक पर पढ़ कर दिल बहुत उदास है।अनवर साहब के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वो अनवर साहब को जल्द से जल्द स्वस्थ करे और अच्छी सेहत अता फरमाएं”