कुआलालम्पुर, मलेशिया
भारत के मुस्लिम विद्वान डॉ जाकिर नाईक ने भारत को प्रत्यर्पित नहीं करने के लिए मलेशिया सरकार को धन्यवाद दिया है और भारत सरकार की जमकर आलोचना की है। मलेशियाई समाचार पत्र ‘द स्ट्रैट टाइम्स” ने ज़ाकिर नाईक का हवाला देते हुए कहा “मेरे खिलाफ कोई भी सबूत जुटाने में नाकाम रहने के कारण भारत सरकार ने कुछ ऐसी वीडियों क्लिपों और संदर्भ से बाहर कही गई बातों का सहारा लिया ताकि मुझे आतंकवाद, भड़काऊ भाषण देने और काले धन को वैध बनाने का दोषी ठहराया जा सके।”
ज़ाकिर नाईक ने कहा कि जो कोई भी बयान भारत सरकार मेरा कह रही है और जिसे मानवता के खिलाफ बता रही है वे सच नहीं है और इनके साथ छेड़छाड़ की गई है। ज़ाकिर नाईक ने मलेशिया सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि “इस फैसले से मेरी आस्था यहां की न्यायपालिका और सरकार के प्रति काफी मज़बूत होती है, और यह इसकी बहुविविधता का प्रमाण है। मैं कभी भी ऐसा कोई काम नहीं करूंगा जिससे मलेशिया सरकार के कानून का उल्लंघन होता हो अथवा जिससे कोई असंतुलन पैदा होता हो।”
मालूम हो कि मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने पिछले सप्ताह यह कहकर नाईक को भारत को प्रत्यर्पित करने से मना कर दिया था कि जब तक वह मलेशिया सरकार के लिए कोई दिक्कत खड़ी नहीं कर रहा है, तब तक उसे प्रत्यर्पित नहीं किया जाएगा, क्योंकि उसे मलेशिया की नागरिकता प्राप्त है।
भारत सरकार ने ज़ाकिर नाइक को आतंकी गतिविधियों और मनी लांड्रिंग के मामलों में वांछित बताया है। लेकिन, जाकिर ने बयान दिया कि जब तक उसे कथित रूप से अनुचित अभियोजन का डर लगा रहेगा, वह भारत नहीं लौटेगा।