Breaking
23 Dec 2024, Mon

डा. शहज़ाद आलम को मिली कॉंग्रेस में बड़ी ज़िम्मेदारी

Dr shahzad alam gets big responsibility in UP state congress 310319

लखनऊ, यूपी:
कॉंग्रेस संगठन के प्रति निष्ठा एंव अल्पसंख्यक समाज के लोगों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को दृष्टिगत रखते हुए अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम जावेद पूर्व विधायक संस्तुति पर कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्वी उत्तर प्रदेश के चेयरमैन रेहान खालिद ने डा. शहज़ाद आलम जनपद लखनऊ एंव मेराज उद्दीन अहमद जनपद प्रतापगद को अल्पसंख्यक विभाग का स्टेट कॉर्डीनेटर मनोनीत किया है

डा शहज़ाद आलम राजनीति में पिछले डेढ़ दशक से सक्रिय हैं व कई सामाजिक संगठनों के साथ भी जुड़े हुए हैं, मौजूदा समय में वे कॉंग्रेस के शहर उपाध्यक्ष थे,
डा शहज़ाद आलम से एक खास बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि कॉंग्रेस ने उन्हें जो सम्मान दिया है उसमें वे पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे, इसके साथ ही उन्होने कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, महासचिव प्रियंका गाँधी व ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नदीम जावेद और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रेहान खालिद को धन्यवाद दिया,
डा शहज़ाद आलम के स्टेट कॉर्डीनेटर बनाए जाने के बाद उन्हें मुबारकबाद देने पहुँचे जिसमें प्रमुख रूप से डा नियाज़ अहमद, डा नदीम अहमद, डा अनीस अहमद, डा सिराज थे, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद बशीर सिद्दीकी ने भी उन्हें मुबारकबाद दी,
इस मौके पर पूर्व विधायक व कॉंग्रेस के निष्ठावान नेता फ़ज़ले मसूद ने खास तौर पर शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद देते हुए कहा डा शहज़ाद आलम जुझारू नेता होने के साथ साथ पार्टी के लिए कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हेन,

 

One thought on “डा. शहज़ाद आलम को मिली कॉंग्रेस में बड़ी ज़िम्मेदारी”
  1. कागरस अलपसंखयक मै जैन धरम को जोडे

Comments are closed.