भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में हिंदू मुस्लिम मुद्दा नहीं विकास का मुद्दा चलेगा। राजनितिक पार्टियां विकास के मुद्दों की कम बात करती है। चुनाव में किसानों के बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा होना चाहिए। खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा होना चाहिए। महंगाई और बेरोजगारी पर नेताओं को बात करनी चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामली और थानाभवन कार्यक्रम पर बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को जमीन से जुड़ कर चलना चाहिए। तभी उनको जमीनी हकीकत का पता चलेगा। हेलीकॉप्टर में उड़कर खस्ताहाल सड़कें दिखाई नहीं देंगी। राकेश टिकैत शामली में भाकियू कार्यालय पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।