Breaking
22 Dec 2024, Sun

हैदराबाद

मंगलवार को हैदराबाद पुलिस ने उर्दू के जाने माने कवि इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इमरान खान ने एक कार्यक्रम में काव्य पाठ के दौरान कहा कि मुझे हैरत है कि “हैदराबाद में कोई शाहीन बाग क्यों नहीं है।” चारमीनार पुलिस के मुताबिक, यह शिकायत सब इंस्पेक्टर गुरुस्वामी द्वारा दर्ज कराई गई है, जिनकी तैनाती 24 फरवरी को उस स्टेडियम पर थी जहां काव्य पाठ का कार्यक्रम चल रहा था।

हैदराबाद के एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि कार्यक्रम की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी गई थी। जिसके अनुसार 24 फरवरी को यह कार्यक्रम शाम 6 से 9 बजे तक संचालित होगा और इस दौरान कोई भी कवि भड़काऊ बयान नहीं देगा। पुलिस के अनुसार इमरान प्रतापढ़ी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘मुझे हैरत होती है कि हैदराबाद में कोई शाहीन बाग क्यों नहीं’। पुलिस को इमरान की टिप्पणी भड़काऊ लगी। पुलिस के अनुसार इमरान की इस टिप्पणी से किसी वर्ग के भीतर डर पैदा हो सकता है। इसके साथ ही पुलिस को लगता है कि इमरान की यह टिप्पणी लोगों को जनता और सार्वजनिक शांति के खिलाफ अपराध करने के लिए प्रेरित भी करती है।

पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6 बजे हो गई थी, जबकि यह रात 9:48 बजे पर खत्म हुआ। हालांकि पुलिस ने 9 बजे आयोजनकर्ताओं को समय सीमा के बारे में सूचित किया था। कार्यक्रम में करीब 3 हजार लोग पहुंचे थे। इमरान के खिलाफ केस दर्ज होने पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता मोहम्मद अली शब्बार ने हैदराबाद पुलिस की निंदा की है।

By #AARECH