शफ़ी आलम
आज़मगढ़, यूपी
पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी पर शहर के शिबली कॉलेज के छात्रों ने आज जुलूस निकाल कर जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने हिंदू महासभा के अध्यक्ष कमलेश तिवारी और आरएसएस का पूतला फूंका। छात्रों ने सरकार को चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाए नहीं तो छात्र आगे और भी प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर छात्रों ने राज्यपाल और सीएम के नाम एक ज्ञापन भी दिया जिसमें बयान देने वाले के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की गई है।
जुलूस का नेतृत्व शिबली कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ महामन्त्री नुरूलहुदा ने किया। पूर्व महामंत्री नुरुलहुदा ने कहा कि पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में ग़ुस्ताखी को क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरएसएस को पता होना चाहिए कि हर मुसलमान दीन पर मर मिटने का जज़्बा कल भी रखता था और आज भी है। नुरुलहुदा ने सरकार से मांग की कि ऐसे लोगों की ज़ुबान पर लगाम लगाए और उनके खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो छात्र बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
पूर्व महामंत्री ने कहा कि इस तरह के लोगों पर सरकार को बड़ी धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि देश में शान्ति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि विवादित बयान देने और किसी धर्म को ठेस पहुँचाने वाले के ख़िलाफ़ कड़ी क़ानूनी से दूसरे लोगों को सबक मिलेगा और वे ऐसा नहीं करेंगे।
प्रदर्शन के मौके पर छात्र नेता काशिफ़ शाहिद, इमरान अहमद, शम्स तबरेज़, हरेन्द्र तिवारी, मोहम्मद फरहान, जैश अंसारी, अबु मुन्तज़िर, अबु हमज़ा, मोहम्मद शाकिर, तालिब मिर्जा, मोहम्मद शाहिद, काशिफ़, वीरेन्द्र यादव, कमलेश मिश्रा समेत सैकड़ों छात्र मौजूद थे।