Breaking
22 Dec 2024, Sun

नई दिल्ली

दिल्ली में भड़के दंगों के एक आरोपी और आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने सरेंडर के लिए अर्ज़ी दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ताहिर हुसैन ने अपने वकील मुकेश कालिया के माध्यम से गुरुवार को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में एडिशनल चीफ़ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पहुजा के समक्ष आत्मसमर्पण की अर्ज़ी दी है।

ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी (आप) के एक पार्षद हैं, किन्तु दंगों में उनका नाम आने के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। दिल्ली के उत्तर-पूर्वी ज़िले में 24 फ़रवरी से लेकर 26 फ़रवरी के बीच भड़की हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने ताहिर हुसैन पर IB अफसर अंकित शर्मा की हत्या का मामला दर्ज किया है। अंकित शर्मा की लाश 26 फ़रवरी को ताहिर हुसैन के घर के समीप के एक नाले से बरामद हुई थी। मामला दर्ज होने के बाद से ताहिर हुसैन कहां है इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं थी।

ताहिर हुसैन ने राउज ऐवन्यू कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। हुसैन ने गुरुवार की दोपहर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पाहुजा के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए एक आवेदन दिया था।

सुनवाई चल ही रही थी, तभी क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दिल्ली हिंसा के दौरान हत्या के एक मामले में निलंबित आम आदमी पार्टी के पार्षद हुसैन फरार चल रहे थे। उन पर हिंसा के दौरान हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

एक उच्च पदस्थ पुलिस सूत्र ने बुधवार को बताया कि नया मामला खजूरी खास पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। दिल्ली हिंसा के दौरान गोली से घायल हुए शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी में कहा है कि हुसैन उन उपद्रवियों में शामिल था, जिन्होंने उस पर गोलियां चलाई थीं।

हालांकि आईएएनएस ने कई बार इस संबंध में पूर्वोत्तर जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या और संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास बेकार गए। साथ ही अभी तक शिकायत के बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

By #AARECH