Breaking
22 Nov 2024, Fri

दिल्ली: CM केजरीवाल ने कहा- हम बच्चों को कलम दे रहे, वे दे रहे हैं बंदूक

DELHI CM KEJRIWAL SAYS WE ARE GIVING PENS TO CHILDREN THEY ARE GIVING GUNS 1 010220

दिल्ली के जामिया नगर में गोली चलने की घटना पर भाजपा पर तीखा हमला करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने बच्चों को कम्प्यूटर और कलम दिए जबकि ”वे उन्हें दे रहे हैं बंदूक और नफरत।

दिल्ली सरकार के एक स्कूल के छात्र के आईटी-प्रौद्योगिकी सम्मेलन को संबोधित करने वाले वीडियो को ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने हिंदी में कहा, ”हमने बच्चों के हाथों में कलम और कम्प्यूटर दिए हैं और आंखों में उद्यमशीलता के सपने। वे दे रहे हैं बंदूक और नफरत।

उन्होंने कहा, ”आप अपने बच्चों को क्या देना चाहते हैं? आठ फरवरी को बताइयेगा।

Read More : सीएए विरोध : कोर्ट ने प्रदर्शन रोकने की याचिका खारिज की

जामिया नगर में बृहस्पतिवार को तब तनाव व्याप्त हो गया जब एक शख्स ने पिस्तौल से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक समूह पर गोली चला दी जिसमें एक छात्र घायल हो गया। इससे पहले वह पिस्तौल लहराता हुआ आया और चिल्लाकर कहा ”यह लो आजादी। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

आप ने इस घटना के पीछे भाजपा की साजिश बताई। उसने कहा कि भगवा पार्टी ”दंगा जैसी स्थिति पैदा करना चाहती है और आठ फरवरी के विधानसभा चुनाव को स्थगित कराना चाहती क्योंकि उसे हार का आभास हो गया है।

For more please visit and like our Facebook page – PNSKhabar.com

By #AARECH